प्रसिद्ध हास्य कवि सर्वेश अस्थाना की पत्नी अंजू अस्थाना (55 वर्ष) का निधन हो गया है। श्रीमती अंजू को लिवर सिरोसिस की बीमारी थी। वह पिछले वर्ष आठ दिसम्बर से संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थीं। बीती 14 अप्रैल से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। अंजू पिछले चार महीने से भी अधिक से लिवर सिरोसिस की गम्भीर बीमारी से जूझ रही हैं। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को सुबह 10 बजे वैकुंठ धाम भैसा कुंड में किया जायेगा।
सर्वेश अस्थाना ने बताया कि पीजीआई के निदेशक डॉ आर के धीमान स्वयं उनका इलाज कर रहे थे। डॉ अजय मिश्रा के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम लगातार इनकी चिकित्सीय देखरेख में थी। कई दिनों से अंजू अस्थाना अचेत अवस्था में थीं और सांस लेने में दिक्कत हुई जिससे उनको पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में शिफ्ट कर वेंटिलेटर पर लिया गया है। गत माह उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी अंजू को देखने पीजीआई गये थे। श्रीमती अंजू का लिवर ट्रांसप्लांट होना था जिसकी तैयारी भी पीजीआई कर चुका था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments