Breaking

सोमवार, 22 अप्रैल 2024

बोर्ड परीक्षा में धर्म देवी की टॉपर छात्राओं को ग्राम प्रधान ने किया सम्मानित

कौशाम्बी बोर्ड परीक्षा 2024 में हाईस्कूल की प्रदेश टॉप 10 सूची में धर्मा देवी इंटर कॉलेज के 1 छात्र व 01 छात्रा तथा इण्टर मीडिएट में 1 छात्रा ने अपना स्थान बनाया है हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2024 में पुनः धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कनवार के विद्यालय की छात्राओ ने बाजी मारी है प्रियांशी मौर्य ने 97.17 प्रतिशत अंक पाकर जिले में प्रथम व प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया शिवम यादव ने 97 प्रतिशत अंक पाकर जिले में दूसरा स्थान तथा प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में नैन्सी यादव ने 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान,अंजली देवी ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में चतुर्थ स्थान,रश्मि यादव ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में चौथा स्थान,साहिबा नूर ने 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पंचम स्थान,वन्दना देवी ने 95.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले छठां स्थान, सिद्धार्थ सिंह एवं तान्या सिंह ने 95.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान,अनूप मौर्य ने 95.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में आठवाँ स्थान,आयूष जायसवाल  95.33 अंक प्राप्त कर जिले में नौवाँ, अर्पिता सिंह ने 95.17 अंक प्राप्त कर जिले में दसवाँ स्थान प्राप्त किया। जिले की टॉप-10 सूची में प्रथम स्थान से लेकर दसवाँ स्थान तक सभी मे धर्मा देवी इण्टर कॉलेज के छात्र/छात्राओं का दबदबा रहा। 
इंटर जिले की टॉप 10 सूची में 8 छात्र/छात्राएं श्वेता राजपूत 96.20 अंक  प्राप्त कर प्रदेश में नौवां व जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, आर्यन पांडेय 95.80 अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान, तेजप्रताप 95.40 अंक प्राप्त कर जिले में चौथा, सचिन कुमार 95.20 अंक प्राप्त कर जिले में पांचवा, पुष्पेंद्र कुमार 95 अंक प्राप्त कर जिले में छठा, अनामिका देवी तथा प्रांशी अग्रहरि ने 94.4 अंक प्राप्त कर जिले में नौवां स्थान और निखिल कुमार 94.20 अंक प्राप्त कर जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया।
छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए ग्राम पंचायत कानेमई प्रधान शिवप्रकाश राजपूत ने मिष्ठान खिलाकर एवं माला पहनाकर एवं नगद पुरस्कार गिफ्ट देकर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया उन्हें आगे कड़ी मेहनत करने की सलाह दी है जिले और प्रदेश में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों को भी बधाई दी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments