सुल्तानपुर। हलियापुर क्षेत्र में बंदर के आतंक से आम नागरिकों का बुरा हाल विदित हो कि हलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों गांव में बंदर का इस कदर आतंक है की घर के छत पर घुसकर यहां तक की रसोंई में घुसकर रखा भोजन उठा ले जा रहे हैं प्रतिरोध करने पर दौड़ा लेते हैं। और हमला करने का प्रयास करते हैं जिसके क्रम में (वंदना) उम्र लगभग 21 पुत्री शिवकुमार अग्रहरि निवासी तिरहुत मोड़ चौराहा हलियापुर लगभग चार दिन पूर्व बंदना अपने घर के छत पर थी वहां पर अचानक लाल मुंह वाला बंदर आ गया उससे बचने के लिए तेजी से छत से भागी पांव लड खडा कर रेलिंग से क्रॉस कर 20 फिट छत के ऊपर से रोड साइड नीचे गिरने से वंदना की कमर टूट गई तथा सिर पर गंभीर चोट आने से पारिवारी जनों द्वारा दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 6 अप्रैल सुबह उसकी मृत्यु हो गई घर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। परिवरीजन बीती रात डेड बॉडी लेकर अपने पैत्रिक गांव हलियापुर पहुंचे तो सुबह 10:00 बजे गोमती नदी तट के पास हिंदू रीति रिवाज के साथ उसका दाह संस्कार कर दिया गया।
सोमवार, 8 अप्रैल 2024
बंदर के हमले में छत से गिरी बालिका दर्दनाक मौत
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments