Breaking

सोमवार, 8 अप्रैल 2024

बंदर के हमले में छत से गिरी बालिका दर्दनाक मौत


सुल्तानपुर। हलियापुर क्षेत्र में बंदर के आतंक से आम नागरिकों का बुरा हाल विदित हो कि हलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों गांव में बंदर का इस कदर आतंक है की घर के छत पर घुसकर यहां तक की रसोंई में घुसकर रखा भोजन उठा ले जा रहे हैं प्रतिरोध करने पर दौड़ा लेते हैं। और हमला करने का प्रयास करते हैं जिसके क्रम में (वंदना) उम्र लगभग 21 पुत्री शिवकुमार अग्रहरि निवासी तिरहुत मोड़ चौराहा हलियापुर लगभग चार दिन पूर्व बंदना अपने घर के छत पर थी वहां पर अचानक लाल मुंह वाला बंदर आ गया उससे बचने के लिए तेजी से छत से भागी पांव लड खडा कर  रेलिंग से क्रॉस कर 20 फिट छत के ऊपर से रोड साइड नीचे गिरने से वंदना की कमर टूट गई तथा सिर पर गंभीर चोट आने से पारिवारी जनों द्वारा दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 6 अप्रैल सुबह उसकी मृत्यु हो गई घर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। परिवरीजन बीती रात डेड बॉडी लेकर अपने पैत्रिक गांव हलियापुर पहुंचे तो सुबह 10:00 बजे गोमती नदी तट के पास हिंदू रीति रिवाज के साथ उसका दाह संस्कार कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments