Breaking

सोमवार, 8 अप्रैल 2024

वाराणसी से अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने पीएम मोदी के खिलाफ़ चुनाव में देश की प्रथम किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को उतारा.

वाराणसी लोकसभा चुनाव में देश की प्रथम किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टक्कर देंगी। अखिल भारत हिंदू महासभा ने उन्हें वाराणसी संसदीय सीट से टिकट दिया है। वह अगले सप्ताह 10 अप्रैल तक वाराणसी आकर अपने चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ कर सकती हैं।हिमांगी सखी ने बताया कि किन्नर समाज को उनका अधिकार व सम्मान दिलाने के लिए वह चुनावी मैदान में उतरी हैं। प्रधानमंत्री का 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' नारा अच्छा है लेकिन 'किन्नर बचाओ-किन्नर पढ़ाओ' की आवश्यकता नहीं समझी गई। उनकी मांग है कि किन्नर समाज को भी नौकरियों व लोकसभा, विधानसभा व पंचायत चुनावों में सीटें आरक्षित की जाएं ताकि उनका भी प्रतिनिधित्व सदनों में हो सके और उनकी समस्याओं और मांगों पर विचार किया जा सके।अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि के अनुुमोदन के उपरांत प्रदेश की 20 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इनमें मीरजापुर से मृत्युंजय सिंह भूमिहार, बलिया से राजू प्रकाश श्रीवास्तव व आजमगढ़ से पूनम चौबे के नाम शामिल हैं। लोकसभा चुनाव में देश की प्रथम किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वाराणसी से टक्कर देंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments