Breaking

गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

इस्कॉन लखीमपुर में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी महोत्सव

लखीमपुर खीरी :- श्रीराम नवमी की धूम पूरे भारतवर्ष में दिखाई दी है, इसी क्रम में शहर के इस्कॉन मंदिर द्वारा भी इस पर्व को महोत्सव के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 महोत्सव की शुरुआत हरिनाम संकीर्तन से की गई, इसके उपरांत आरती व राम कथा का आयोजन भी किया गया। इस्कॉन लखीमपुर के संचालक सुनील मुकुंद प्रभु ने बताया कि आज के श्रीराम नवमी महोत्सव में प्रभु का पुष्प से अभिषेक भी किया गया तथा छप्पन तरह के पकवानों का भोग प्रभु को अर्पित किया गया है। इस मौके पर आज के कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी बलबीर सिंह की उपस्थिति रही। आपको बता दें, रामनवमी के उपलक्ष्य में इस्कॉन लखीमपुर द्वारा हाल ही में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप चिन्हित प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा इस्कॉन मंदिर की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही तथा आये हुए सभी भक्तों के लिए मन्दिर प्रांगण में भव्य प्रसादम की व्यवस्था भी की गई। श्रीराम नवमी महोत्सव को सफल बनाने में मन्दिर कमेटी से डॉ. डीएन मालपानी, हुकुम अग्रवाल, मीनाक्षी गुप्ता, नूतन मिश्रा, अमित अग्रवाल, अंकिता मिश्रा, पवन अग्रवाल,आंनद अवस्थी आदि भक्तों का सहयोग रहा। समस्त जानकारी इस्कॉन लखीमपुर के मीडिया प्रभारी नूतन मिश्रा व स्पर्श सिन्हा ने प्रदान की।

Conducted By :- Mr. Nutan Mishra
Written By :- Sparsh Sinha

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments