Breaking

सोमवार, 22 अप्रैल 2024

फोन काल से किसानों को ठगने वाला गैंग सक्रिय, रहें सावधान

.
 उप निदेशक कृषि लखीमपुर खीरी अरविन्द मोहन मिश्रा ने बताया है कि जनपद के कृषकों के द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल पर सोलर पम्प की बुकिंग करायी गयी है। कुछ फर्जी संस्थाओं/व्यक्तियों द्वारा कृषकों को फोन करके सोलर पम्प के कृषक अंश की धनराशि हेतु खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड इत्यादि उपलब्ध करा कर जमा करने हेतु अनुरोध किया जा रहा है। 

यह संज्ञान में आया है कि वर्तमान समय में जनपद के कुछ कृषकों को मोबाइल नम्बर से फोन करके खाता संख्या उपलब्ध कराते हुये पैसा जमा करने हेतु कहा जा रहा है। उन्होंने कृषक भाईयों से कहा है कि इस तरह से फोन के माध्यम से दूरभाष पर बात कर कृषक अंश धनराशि जमा करने के लिये कहने वालो से सतर्क रहे तथा इनकी बातों में न आयें।

सोलर पम्प की बुकिंग विभागीयपोर्टल  के माध्यम से की जाती है एवं कन्फर्म टोकन की धनराशि भी पोर्टल से जनरेट चालान/ऑनलाइन के माध्यम से जमा की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments