Breaking

गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

प्रयागराज / सपनों को सच करने बच्चे चले स्कूल

●  किशोर न्याय समिति हाईकोर्ट की पहल पर राजकीय शिशुगृह के बच्चों का पब्लिक स्कूल में कराया दाखिला

प्रयागराज। सपने सच हो इससे पहले आपको सपने देखने होंगे। पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे कलाम के यह आदर्श वाक्य गुरुवार को राजकीय शिशुगृह प्रयागराज में सच होते दिखाई पड़े। राजकीय शिशुगृह के 12 बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूल वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल में कराया गया। अब यह बच्चे शहर के सामान्य बच्चों के साथ बैठकर शिक्षा लेंगे। इन बच्चों को गुरुवार को सुबह आठ बजे किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अजय भनोट एवं उनकी पत्नी ने तिलक लगा एवं दही-शक्कर खिलाकर स्कूल के लिए हरी झंडी दिखा बच्चों पर पुष्प वर्षा कर विदा किया। स्कूल जाने वाले बच्चे नई किताब कॉपी के साथ स्कूल जाने को उत्साहित दिखे।माननीय न्यायमूर्ति एवं उपस्थित अधिकारियों की ओर से इस मौके पर पठन-पाठन सामग्री और उपहार देकर उनको प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रयागराज श्री सर्वजीत सिंह ने बताया की 12 बच्चों के अतिरिक्त 06 वर्ष से कुल 07 बच्चें खुल्दाबाद स्थित आगंन बाड़ी केन्द्र में पूर्व प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्रदेश के सभी बालगृहों से कुल 472 निराश्रित बच्चों का नामांकन शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विद्यालयों में कराया गया है। जिसमें 275 लड़के व 197 लड़कियां शामिल हैं। यह कार्य किशोर न्याय समिति, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पर्यवेक्षण में शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के समस्त राजकीय बाल गृहों में संचालित किया जा रहा है। जून 2023 में किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के साथ न्यायमूर्ति अजय भनोट ने बालगृहों में आवासित बच्चों की शिक्षा पर काम शुरू किया। उनके इस मिशन को पूरा करने का बीड़ा उठाया किशोर न्याय समिति के ज्वाइंट रजिस्ट्रार दिवाकर द्विवेदी ने। इन दोनों माननीयों की जोड़ी ने बालगृहों की सीमा में बंधे बच्चों को स्कूल तक पहुचने का रास्ता दिखाया। माननीयों के निर्देशन में अब बालगृहों के बच्चों ने नए-नए सपने देखने शुरू कर दिए हैं। पहले ही प्रयास में इन बच्चों ने बीते शैक्षिक सत्र में अपने स्कूलों में अच्छे नम्बर के साथ परीक्षा पास की।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी प्रयागराज नवनीत चहल, ज्वाईन्ट रजिस्ट्रार माननीय उच्च न्यायालय दिवाकर द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज गौरव कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रयागराज सर्वजीत सिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार मिश्र, बालगृहों के अधीक्षक, कर्मचारी और शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments