Breaking

गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

श्री चित्रगुप्त कायस्थ धर्मशाला लखीमपुर में होली मिलन समारोह 07 अप्रैल को, तैयारियां जोरों पर

● श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर के होली मिलन समारोह की तैयारियां जोरों पर

● आगामी 07 अप्रैल को श्री चित्रगुप्त कायस्थ धर्मशाला में आयोजित होगा समारोह

 दैनिक जनजागरण न्यूज। श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा ( रजि0) लखीमपुर खीरी के आगामी 07 अप्रैल को होने वाले होली मिलन समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। समारोह को भव्यता देने के लिए संस्था ने गत सप्ताह बैठक कर व्यापक रूपरेखा बना कर ठोस कार्ययोजना तैयार कर ली थी। उस कार्ययोजना में कायस्थों की टीम बनाकर अलग अलग दायित्व का निर्धारण किया गया था, जिसके क्रियान्वयन के लिए तैयारी में जुटे कायस्थ नगर के मोहल्लों का भ्रमण कर समारोह सम्बंधी जानकारी दे रहे हैं। 

उधर संस्था के अध्यक्ष डॉ0 ओ0 पी0 श्रीवास्तव, महासचिव अनूप सिंह,  कोषाध्यक्ष लोकेन्द्र श्रीवास्तव आदि नगर का सघन दौरा कर कायस्थ परिवारों से व्यापक जनसम्पर्क कर रहे हैं। संस्था पदाधिकारी कायस्थों को होली मिलन समारोह की सम्पूर्ण जानकारी देकर व्यक्तिगत रूप से सपरिवार आमंत्रित भी कर रहे हैं।

बताते चलें लखीमपुर के चित्रगुप्त पुरम मोहल्ला स्थित श्री चित्रगुप्त कायस्थ धर्मशाला में आगामी 07 अप्रैल को श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा द्वारा आयोजित हो रहे इस रंगारंग होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ0 इरा श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति से आयोजकों के उत्साह का संचार होने की संभावना है। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 अजय कुमार आगा अपनी गरिमामयी उपस्थिति से उपस्थित जनसमूह का उत्साह बढ़ाएंगे। समारोह में भगवान चित्रगुप्त पूजा,  स्तुति के उपरांत कायस्थ प्रतिभा प्रदर्शन, परस्पर परिचय, कायस्थ प्रतिभा सम्मान, रंगोत्सव, संस्था इकाई विस्तार आदि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहेंगे। 

उपरोक्त जानकारी संस्था द्वारा भेजी गई प्रेस विज्ञप्ति में मिली।

● संस्थाध्यक्ष ने नगर भ्रमण कर कायस्थों से की अपील

श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर खीरी द्वारा आगामी 07 अप्रैल को श्री चित्रगुप्त कायस्थ धर्मशाला में आयोजित हो रहे विशाल होली मिलन समारोह की तैयारियों के मद्देनजर संस्थाध्यक्ष डॉ0 ओ0 पी0 श्रीवास्तव ने संस्था पदाधिकारियों के साथ लखीमपुर नगर भ्रमण कर मोहल्ले मोहल्ले कायस्थ परिवारों से संपर्क स्थापित किया एवं कायस्थ परिवारों को समारोह की जानकारी देते हुए आमंत्रित भी किया।

नौरंगाबाद, अर्जुनपुरवा, सेठघाट, निर्मलनगर, ऑफिसर्स कालोनी, आवास विकास कालोनी, शास्त्री पार्क सहित दर्जनों मोहल्लों का दौरा कर कायस्थ जनों से होली मिलन समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान संस्थाध्यक्ष डॉ0 श्रीवास्तव के साथ महासचिव अनूप सिंह, कोषाध्यक्ष लोकेन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।


● लखीमपुर पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई तैयारी बैठक

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर खीरी के संरक्षक राजीव रत्न खरे ने श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा द्वारा 07 अप्रैल को आयोजित हो रहे होली मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर लखीमपुर पब्लिक स्कूल में एक आवश्यक बैठक संपन्न कर कायस्थ विचारकों एवं चिंतकों से अपील की कि समारोह को भव्यता देने के लिए आगे आएं।

 उन्होंने युवाओं से एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि टोली बनाकर समारोह सम्बंधी जानकारी कायस्थ परिवारों में जन जन तक पहुंचाए एवं समारोह को सफल बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उधर संस्था के पूर्व जिलाध्यक्ष एड0 राजेश श्रीवास्तव एवं सचिव मुकेश सक्सेना शहर के कायस्थों से सम्पर्क कर होली मिलन समारोह को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments