Breaking

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

यूपी एटीएस करेगी पर्दाफाश, आतंकी अल्ताफ, सैयद और नासिर उगलेंगे एक-एक राज

यूपी एटीएस करेगी पर्दाफाश,आतंकी अल्ताफ,सैयद और नासिर उगलेंगे एक-एक राज,खतरनाक थे मंसूबे,दहलाने की थी साजिश

लखनऊ।भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकी मोहम्मद अल्ताफ भट, सैयद गजनफर और नासिर अली आज से छह दिनों तक यूपी एटीएस की कस्टडी रिमांड में रहेंगे।नेपाल के सलीम की मदद से तीनों आरोपी भारत आए थे।रिमांड के दौरान यूपी एटीएस आतंकियों से सलीम के बारे में पूछताछ करेगी।इसके अलावा उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में नेपाल से दाखिल होने वाले गुप्त रास्ते के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।रिमांड के दौरान आतंकियों के रूट की मैपिंग भी होगी।एटीएस आईएसआई और‌ हिजबुल मुजाहिदीन के संबंधों के बारे में पूछताछ करेगी।जम्मू कश्मीर के नासिर के बैंक खातों की भी डिटेल निकाली जाएगी।नासिर के मोबाइल का डेटा एकस्ट्रेट कर पूछताछ होगी।बता दें कि बीते गुरुवार को महाराजगंज के सोनौली सीमा से तीनों आतंकियों गिरफ्तार किया गया था। वहीं अल्ताफ भट हिजबुल मुजाहिदीन के कैंप में ट्रेनिंग भी ले चुका है।सूत्रों के मुताबिक रामनवमी और लोकसभा चुनाव के बीच बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद से राम मंदिर समेत अन्य अहम धार्मिक स्थलों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।तीनों को नेपाल से यूपी में दाखिल होकर जम्मू कश्मीर जाना था। एटीएस इनको रिमांड पर लेकर तीनों के फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले के साथ कनेक्शन की जांच करेगी।मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए तीनों आतंकियों से नेपाल, बांग्लादेश, भारत और अमेरिका की करेंसी भी बरामद की गई है।भारत में प्रवेश के बाद तीनों को पाकिस्तानी हैंडलर से आगे की जानकारी मिलनी थी।कश्मीर का नासिर आईएसआई के हैंडलर सलीम से निर्देश ले रहा था।तीनों आतंकियों को एटीएस कोर्ट में पेश किया गया है।एटीएस आतंकियों को कस्टडी रिमांड में लेकर पूरे नेटवर्क का खुलासा कर सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments