Breaking

शनिवार, 6 अप्रैल 2024

बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलानासैफ अब्बास नकवी ने मुक़दमा दर्ज़ करने की मांग की.

बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलानासैफ अब्बास नकवी ने मुक़दमा दर्ज़ करने की मांग की.

लखनऊ बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री द्वारा अली पर विवादित बयान देने का आरोप कुछ मौलानाओं ने लगाया गया। शुक्रवार को शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ चौक कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।कोतवाली में दी तहरीर में सैफ अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री ने शिया-सुन्नी की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। आरोप लगाया कि इससे हिंदुओं की श्रद्धा को भी ठेस पहुंची है। मौलाना ने बताया कि हजरत अली के प्रति हर रंग, हर धर्म, हर जनजाति के लोग श्रद्धा रखतें हैं।मौलाना सैफ अब्बास ने चुनाव आयोग और भारत सरकार से धीरेंद्र शास्त्री को गिरफ्तार करने और कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है। चौक थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय से करवाई का आश्वासन मिलने के बाद मौलाना सैफ अब्बास समेत उनके साथ साथ मौजूद अन्य लोग वापस चले गए।उनके साथ मौलाना मुस्तफा अली खान, मौलाना शफीक आबदी, मौलाना कमरूल हसन, मौलाना आसिफ सीथली, मौलाना अफजल अब्बास, मौलाना नासिर जैदी, मौलाना मिर्जा वाहिद हुसैन, मौलाना मुहम्मद मशरेकैन, मौलाना रहबर अस्करी और मौलाना सोहैल अब्बास के वकील और विभिन्न संगठनों के मुख्य सदस्य चौक थाने में पहुंचे थे।धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। उन्होंने इसमें कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। वह क्षमा मांगते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments