प्रयागराज श्री रामलीला कमेटी कटरा प्रयागराज के पावन प्रांगण में कशौंधन वैश्य समाज, प्रयागराज द्वारा होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का विराट कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार गुप्त, इलाहाबाद इण्टर कालेज के उपप्राचार्य डाॅ अनन्त कुमार गुप्त, चन्द्र शेखर गुप्त एवं वरिष्ठ व्यावसायी राजेश कुमार गुप्त ने महर्षि कश्यप ऋषि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण एवं सम्मानित स्वजातीय अतिथियों एवं मातृशक्तियों का वाचन अभिनन्दन सतीश कुमार गुप्त ने किया। आपने महर्षि भारद्वाज की तपस्थली पर होली मिलन जैसे सामाजिक समरसता के कार्यक्रम द्वारा समाज के उद्भव एवं विकास को आलोकित करने का सशक्त माध्यम कहा। आपने होली के विभिन्न रंगों के मिलन की तरह समाज को सारे भेदभाव मिटा कर एक सशक्त राष्ट्र निर्माण का आह्वान किया। उपस्थित सम्मानित नारीशक्ति को विनम्र अभिवादन कर समाज की अग्रणी भूमिका निभाने हेतु प्रेरित वक्तव्य उद्बोधित किया। आपने शिक्षा पर बल देते हुये कहा कि बिना शिक्षा और संस्कार के कोई भी सशक्त समाज का निर्माण नही हो सकता। कसौंधन वैश्य समाज-प्रयागराज के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार गुप्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि, होली समाज को प्रेम और सौहार्द का सशक्त सन्देश देती है। आपने समाज में आपसी भाईचारा, संस्कारिक सामाजिक जीवन शैली , समृद्ध सांस्कृतिक सनातन धर्म की सत्यता से भी समाज को अवगत कराया एवं कहा कि यह सशक्त राष्ट्र के निर्माण में इसकी रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को भी दोहराता है। आपने अपने उद्बोधन में युवाओं को संस्कारिक शिक्षा और सुरक्षित पर्यावरण के लिये भी सजग किया। आपने माँ गंगा एवं समस्त नदियों के निर्मल प्रवाह, उनकी पवित्रता एवं उसको प्रदूषण मुक्त रखने का भी सशक्त सन्देश दिया। समाज के विकास हेतु नारीशक्ति का भी आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन इलाहाबाद इण्टर कालेज के उपप्राचार्य डाॅ अनन्त कुमार गुप्त ने अपने ओजस्वी अंदाज में किया। आपने होली मिलन को एक त्योहार के साथ ही साथ इसको सामाजिक समरसता का प्रबल संवाहक बताया। आपने होलिका दहन में अधर्म रुपी बुआ का दहन एवं धर्म रुपी भक्तराज प्रह्लाद के जीवन रक्षा से समाज को मिलने वाले सन्देश की बात कही। रंगोत्सव द्वारा रंगों के माध्यम से सामाजिक भेदभाव को मिटाकर आपस में गुलाल की आत्मीयता से जुड़कर प्रेम और सौहार्द के वातावरण के निर्माण पर बल दिया। कार्यक्रम में समाज के होनहार बच्चों को उनकी सफलता के लिये नकद राशि , प्रशस्ति एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। समाज में विशिष्ट कार्यों के लिये भी स्वजातीय बन्धुओं को सम्मानित किया गया। शिक्षा प्रकोष्ठ की संयुक्त सचिव शालिनी गुप्ता ने महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरुक रहने का सन्देश दिया। द्वारिका प्रसाद गर्ल्स इण्टर कालेज की वरिष्ठ प्रवक्ता सीमा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में होलीमिलन के माध्यम से समाज की विकृतियों को दूरकर अज्ञानता रुपी अन्धकार को मिटाकर ज्ञान रुपी प्रकाश से प्रकाशित होने की बात कही। चन्द्र शेखर गुप्त ने अतिथियों का अभिनन्दन किया। अशोक कुमार गुप्त अवकाश प्राप्त प्रशासनिक अधिकारी शिक्षा निदेशालय ने होलीमिलन जैसे कार्यक्रमों द्वारा समाज को एकसूत्र में बंधकर आदर्श जीवन शैली का उदाहरण बताया। संस्था के कोषाध्यक्ष नवीन चन्द्र गुप्त ने संस्था के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में होलीगीत एवं काव्य प्रस्तुतियों एवं बालकलाकारों के मनमोहक कार्यक्रमों ने सभी का मनमोह लिया। संस्था के सचिव राजेश कुमार गुप्त ने अभ्यागत अतिथिगण एवं सभी कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया।
सोमवार, 8 अप्रैल 2024
होली मिलन सामाजिक समरसता का प्रबल संवाहक-डाॅ अनन्त कुमार गुप्त

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments