Breaking

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

एंबुलेंस में सो रहे चालक की दम घुटने से हुई मौत, गाड़ी का बंद था शीशा

एंबुलेंस में सो रहे चालक की दम घुटने से हुई मौत, गाड़ी का बंद था शीशा,सुबह में घर लौटकर आने की बात मोबाइल से कही.

जौनपुर। वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव स्थित सीएनजी पंप के पास एंबुलेंस में चालक का शव मिला। पुलिस ने बताया कि चालक जुमरेल सिंह  की मौत दम घुटने से हुई है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया है। पंजाब के फतेहगंज निवासी जुमरेल सिंह पंजाब से बलिया के एक मरीज को लेकर दो दिन पूर्व चला था। बीएचयू अस्पताल में मरीज को पहुंचाकर वह पंजाब जा रहा था। करखियांव स्थित सीएनजी पंप के पास नींद आने पर वह एंबुलेंस को सड़क के किनारे खड़ी कर सो गया। पुलिस ने बताया कि चालक ने एंबुलेंस के शीशे को भी बंद कर रखा था।
आज सुबह 6 बजे घर पर बात कर वाराणसी से वापस लौटने की बात कही थी। सुबह से शाम तक सड़क के किनारे एंबुलेंस खड़ी होने पर अनहोनी की आशंका में लोगों ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस को गेट को खोलकर युवक को बाहर निकालने के बाद चिकित्सक से उसकी जांच कराई। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मोबाइल से पता निकालकर घर वालों को भी सूचना दे दी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments