Breaking

शनिवार, 20 अप्रैल 2024

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया आईएमए का मतदान प्रोत्साहन स्टिकर पोस्टर

आज दिनांक 20.4.2024 को शहर के चिकित्सकों द्वारा मतदान प्रोत्साहन अभियान की शुरुआत की गई।

*"पहले मतदान फिर जलपान"* इस अवसर पर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (जिला अधिकारी) महेंद्र बहादुर सिंह आईएएस द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में एक स्टिकर पोस्टर का लोकार्पण किया गया।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए इस पोस्टर में मतदाताओं को जागरूक करने की अपील करी गई ।
 
चिकित्सकों के संगठन आईएमए, एनएमओ एव पीएमपीडब्ल्यूए के अध्यक्ष क्रमशः डॉ अखिलेश खरे, डॉ आरआर मिश्रा एवं डॉ एमआर खान की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम द्वारा लोगो को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने करने की योजना पर चर्चा हुई।
डॉ अखिलेश खरे द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि मतदान के उपरांत लोगो के हाथ में नीली स्याही लगा होना एक गर्व का विषय है एवं आईएमए चिकित्सकों द्वारा मतदाताओं जिनके हाथ में नीली स्याही होगी उनके लिए विशेष शिविर का आयोजन पूर्व की भांति किया जायेगा, जिसमें उचित चिकित्सकीय परामर्श एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करी जायेगी.

आज से इस स्टिकर पोस्टर को सभी सरकारी दफ्तर, अस्पताल, सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाना प्रारंभ किया जायेगा।

उक्त जानकारी डॉ अखिलेश खरे (अध्यक्ष आईएमए) एवं डॉ मनोज शर्मा (सचिव आईएमए) ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments