उज्जैन। जिले के नागदा से एक हैरत करने वाला मामला तब सामने आया जब एक महिला ने एक साथ तीनों सवस्थ बच्चों को जन्म दिया. उज्जैन के ऑर्थो हॉस्पिटल की डॉक्टर इंदू सिंह की देख-रेख में गीता बाई नामक महिला की सफल डिलीवरी की गई. यह ऑपरेशन करीब 40-45 मीनट तक चला, जिसमें 6 मिनट के अंदर 3 बच्चों को जन्म दिया गया.डॉ इंदू मीडिया के बताती हैं कि मैं खुद इस डिलीवरी को करवाकर हैरत में हूं. मेरे 15 सालों के कॅरियर में इस तरह की डिलीवरी मैंने पहली बार करवाई.डॉ इंदु सिंह के नेतृत्व में ही 9 माह तक गीता बाई का ट्रीटमेंट चलता रहा, जिस पर सोनोग्राफी के जरिए हर मूवमेंट पर नजर रखी गई. गीता बाई डॉ इंदु सिंह की पुरानी पेशेंट हैं. लगभग तीन वर्ष पूर्व भी महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था, किन्तु हार्ट डिफेक्ट के चलते 10 से 15 दिनों में उसकी मौत हो गई थी. फिलहाल गीता बाई के तीनों बच्चे स्वस्थ हैं!
रविवार, 14 अप्रैल 2024
उज्जैन / अद्भुत 6 मिनट के अंदर 3 बच्चों का जन्म तीनों स्वस्थ
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments