Breaking

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

छत्तीसगढ़ / केडिया डिस्टलरी के कर्मचारियों से भरी बस 50 फीट खाई में गिरी

दुर्ग जिले के कुम्हारी टोल प्लाजा के पास में केडिया डिस्टलरी के कर्मचारियों से भरी बस 50 फीट खाई में गिरी।


छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले के कुम्हारी टोल प्लाजा के पास में केडिया डिस्टलरी के कर्मचारियों से भरी बस 50 फीट खाई में गिरी। इस बस हादसे में 12 लोगों की मृत्यु हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। बस में फंसे लोगों को निकालने की प्रक्रिया जारी है। 
प्रशासन और SDRF की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख जताया है। दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव के करीब मुरम (लाल मिट्टी) की एक खदान में बस के गिरने से वाहन में सवार 12 लोगों की मौत हो गई है और 14 लोग घायल हो गए।दुर्ग बस हादसा में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी का बयान - 'मृतक के परिजनों को 10 लाख देने और परिजनों को रोजगार देने की कही बात'कही.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments