Breaking

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

कानपुर सेंट्रल पर चला टिकिट चेकिंग अभियान 368 यात्री प्रभारित किए गए

प्रयागराज यात्रियों को उच्च दर्जे की सेवा देने के लिए संकल्पित उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल द्वारा निरंतर सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं। प्रयागराज मण्डल रेल राजस्व में वृद्धि के लिए भी सतत प्रयत्नशील रहता है। रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुखद और आरामदायक यात्रा के साथ बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मंडल टिकिट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों व ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है |  
इसी क्रम में श्री आशुतोष सिंह, उप मुख्य यातायात प्रबंधक/कानपुर के मार्गदर्शन में श्री संतोष कुमार त्रिपाठी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक/कानपुर के निर्देशन में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर क़िलाबन्दी कर बिना टिकट, अनियमित टिकिट, स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों एवं अवैध वेंडरों के विरुद्ध विशेष सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कानपुर सेंट्रल स्टेशन से  गुजरने वाली 21 गाड़ियों की सघन जांच की गई। 
इस टिकिट चेकिंग अभियान में कुल 368 यात्रियों को नियमानुसर प्रभारित कर 2,05,800/- रुपये वसूल किए गए। इनमें से 343 यात्रियों को बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा में और 25 लोगों को धूम्रपान एवं गंदगी न फैलाने के लिए प्रभारित किया गया । इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक/कानपुर, श्री संतोष त्रिपाठी जी ने वाणिज्य निरीक्षकों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने, गाड़ी तथा रेलवे स्टेशन पर धूम्रपान एवं गंदगी न फैलाने के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अभियान में यात्रियों को मोबाइल एप के माध्यम से अनारक्षित टिकिट के लिए भी जागरूक किया गया। श्री संतोष त्रिपाठी ने  बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। 
उत्तर मध्य रेलवे अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments