Breaking

गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

रामपुर / 3 साल के बच्ची की हत्या ज़ालिम महिला गिरफ्तार

 रामपुर पुलिस ने 3 वर्षीय बालिका के हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतका के पिता की प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की गयी प्रेमिका का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में प्रेमिका ने बताया कि अपने शादीशुदा प्रेमी से दिल ही दिल चाहत व उसकी पत्नी से जलन के चलते उसने उसकी मासूम बेटी को गला दबाकर मार दिया था। पाठको को बताना उचित होगा कि जनपद के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के गाँव धावनी हसनपुर निवासी दानिश ने रविवार रात अपनी 3 वर्षीय पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।  कोतवाली में दर्ज कराई गयी गुमशुदगी में बताया गया था कि उसकी 3 वर्षीय पुत्री अनायजा नूर पूर्वान्ह 11 बजे गाँव निवासी सगीर की दुकान से टॉफी लेने गयी थी। इसके बाद से वह घर वापस नहीं आयी है। मंगलवार की सुबह अनायजा का शव सगीर के घर के पीछे एक खाली प्लाट में पड़े बोरे से बरामद हुआ था। बच्ची के दोनों हाथ बंधे थे। शव के चेहरे पर पॉलीथिन ढकी हुई थी। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ ही डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। पुलिस अधीक्षक रामपुर राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का निरिक्षण कर घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया था।  पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि उक्त मामले में मृतका के परिवार द्वारा दुकानदार सगीर व उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने सगीर व उसकी पत्नी सहित 5 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। पुलिस द्वारा सख्ती से की गयी पूछताछ में सगीर की पुत्री फराह नाज आयु 19 वर्ष ने हत्या किया जाना स्वीकार किया। फरहा ने बताया कि उसका अनायजा के पिता दानिश के प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान दानिश की शादी हो गयी थी। इस प्रेम प्रसंग के बारे में पता लगने पर दानिश की पत्नी उससे व उसके परिवार से रंजिश रखती थी। फरहा नाज में बताया कि शादीशुदा प्रेमी को सबक सिखाने के लिए उसने इस नृशंश हत्याकांड को अंजाम दिया।  टॉफी लेने दुकान पर आयी बच्ची को वह घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में ले गयी। जहां उसने बच्ची के दोनों हाथ रस्सी से बांधने के बाद मुंह को पॉलीथिन से ढका और गला दबाकर हत्या कर दी। उसने शव को बोरे में बंद कर घर के पीछे खाली प्लाट में फेंक दिया। फरहा ने बताया कि दानिश की शादी होने के बाद भी वह दिल ही दिल उससे प्यार करती थी और उसकी पत्नी से घृणा करने लगी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्ता के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments