Breaking

सोमवार, 22 अप्रैल 2024

वाराणसी / 27अप्रैल से 2मई तक संकट मोचन मंदिर परिसर में संगीत समारोह का होगा आयोजन

27अप्रैल से 2मई तक संकट मोचन मंदिर परिसर में संगीत समारोह का होगा आयोजन, देश विदेश के कलाकारों का होगा जमावड़ा.

वाराणसी के संकट मोचन हनुमान जी के दरबार में देश- विदेश के कलाकारों का जमावड़ा होगा। 27 अप्रैल से दो मई तक यहां संगीत समारोह में देश-विदेश के करीब 150 कलाकार हाजिरी लगाएंगे। इस बार संकट मोचन का 101वां संगीत समारोह है।ऐसे में समारोह को यादगार बनाने की तैयारी है।उक्त जानकारी रविवार को संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र ने प्रेस कॉन्फेंस के जरिए दी। उन्होंने बताया कि संकट मोचन हनुमान जी के दरबार में आयोजित होने वाले संगीत समारोह में विश्वभर के कलाकार प्रस्तुति देंगे। हालांकि इस बार बनारस घराने के युवा कलाकारों को ज्यादा अवसर दिया गया है।संगीत समारोह में 10 से अधिक पद्म अवॉर्डी शामिल होंगे। संगीत समारोह की रौनक बढ़ाने के लिए अनूप जलोटा, कविता कृष्णमूर्ति भी शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments