Breaking

मंगलवार, 26 मार्च 2024

लखीमपुर / दो दिन से मृत पड़ी गाय को सनातनी रीति से गौ-प्रेमियों ने पहुंचाया मोक्षधाम

● मानव सेवा के साथ पशुप्रेम प्रदर्शित कर डॉ0 धुरिया ने पेश की मिसाल

लखीमपुर। फाग, अनुराग के महापर्व में सनातन संस्कृति, संस्कार की मिसाल पेश करते हुए शहर के समाजसेवियों एवं गौरक्षकों ने दो दिन से मृत पड़ी गाय का अंतिम संस्कार सनातनी रीति रिवाज से पूजा, अर्चना के साथ संपन्न किया। 
उल्लेखनीय है कि गोला गोकर्णनाथ रोड स्थित शुक्लापुरम में दो दिन से एक गाय मृत पड़ी थी। जानकारी मिलते ही फौरी तौर पर सक्रिय हुए डॉ0 वी0 बी0 धुरिया के साथ जर्मन होम्योपैथी रिसर्च फाउंडेशन के संरक्षकों एवं निदेशकों ने बजरंग दल की टीम के सक्रिय सहयोग से प्रसिद्ध गौसेवक देव जुनेजा की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद लखीमपुर से आई जेसीबी की मदद से गाय का अंतिम संस्कार करवा कर मोक्ष दिलवाया गया। अंत मे डॉ0 धुरिया ने इस नेक कार्य मे सहभागी बने सभी पदाधिकारियों एवं सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सनातनी महापर्व पर सनातनी संस्कृति को संजोते गौसेवकों के इस पुनीत कार्य की समूचे क्षेत्र में भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है। बताते चलें तमाम राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से विभूषित जर्मन होम्योपैथी रिसर्च फाउंडेशन के डॉ0 धुरिया कई समाजसेवी संस्थाओं से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जुड़कर क्षेत्रवासियों को सेहत की नेमत बांट रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments