प्रयागराज। वैसे तो भारत में हर जगह की होली मशहूर और लोकप्रिय है, क्योंकि यह जीवन और रंगों से जुड़ा हुआ पर्व है. यह प्रकृति और पर्यावरण का पर्व है, पर कुछ जगहें ऐसी हैं,जहां की होली अपने अनूठे और अनोखेपन के कारण इतनी ज्यादा चर्चित हो जाती है कि हर कोई वहां जाकर एक बार होली का जश्न मनाना चाहता है. यह होली प्रयागराज शहर की लोकनाथ की है जो अन्य होलियों से थोड़ा हटकर है, जिस कारण आकर्षण का केंद्र है. इस होली में सामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से लोग पहुंचने के साथ साथ विदेशों से भी लोग पहुंचते है प्रयागराज की ऐतिहासिक कपड़ा फाड़ होली लोकनाथ चौराहे पर होली खेलने के लिए सुबह से ही होलियारों की भारी भीड़ पहुंची। हजारों की संख्या में लोग कपड़ा फाड़ होली आनन्द लिया। सुबह से ही युवाओं की टोलियां रंग-बिरंगे चेहरे में सड़कों पर निकल पड़ी।एक-दूसरे को अबीर-गुलाल और रंग लगाकर शुभकामनाएं देते नजर आए। होली को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
मंगलवार, 26 मार्च 2024
इलाहाबाद की मशहूर लोकनाथ की होली
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments