अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में बीते माह 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हुए।रामलला के विराजमान होने बाद देश विदेश के रामभक्त रामनगरी पहुंचकर रामलला का दर्शन पूजन कर रहे हैं।इंसान के साथ-साथ जानवर भी रामलला का दर्शन करने के लिए लालायित हैं।बीते दिनों एक बंदर ने राम मंदिर के अंदर रामलला का दर्शन किया था।संत समाज ने बंदर को बजरंगबली का स्वरूप बताया था।अब राम मंदिर में जहां रामलला विराजमान है,उस गर्भ गृह में एक पक्षी परिक्रमा किया।पक्षी रामलला के सिर पर बैठकर चरण वंदन भी किया। पक्षी अपने पंख को फैलाकर गर्भ ग्रह की परिक्रमा भी किया।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।बता दें कि भव्य राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद रामनगरी अयोध्या में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा है।देश विदेश से रामभक्त आकर रामलला का दर्शन पूजन कर रहे हैं।वही इंसान से लेकर अब बंदर और पक्षी तक रामलला का दर्शन कर अपने जीवन को धन्य मान रहे हैं।रामनगरी अयोध्या में बीते माह 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई।जब से राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है तब से रोज 2 से 3 लाख रामभक्त रामलला का दर्शन पूजन कर रहे हैं।हर रामभक्त के मन में ये इच्छा है कि वह रामनगरी अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन पूजन कर अपने जीवन को धन्य करें।इंसान के साथ-साथ पशु और पक्षी भी रामलला का दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।
शुक्रवार, 1 मार्च 2024
राम मंदिर में हुआ चमत्कार,गर्भगृह में रामलला के पास पहुंचा अनोखा पक्षी
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments