दुल्लहपुर। एक तरफ होली पर पूरा जिला रंग, अबीर से होली खेल रहा था तो दुल्लहपुर थानाक्षेत्र के केसरूआ गांव में एक पूर्व सैनिक के घर पर दबंगों ने खून की होली खेल ली। गांव में होली की शाम को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और चाकूबाजी के साथ ही लोहे के पंच से खूनखराबा हुआ। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। गांव निवासी नरेंद्र मिश्र पूर्व सैनिक हैं। उनका जमीनी विवाद करीब 10 सालों से चल रहा था लेकिन 3 माह पूर्व पैमाइश के बाद एसडीएम के निर्देश पर जमीन को दूसरे पक्ष को दे दिया गया था। उस जमीन में एक सफेदा का पेड़ था तो उसे लेकर विवाद हुआ था। उसी का दूसरे पक्ष के लोगों ने खुन्नस खाया था। इस बीच होली की शाम को दूसरा पक्ष पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी। नरेंद्र मिश्र का आरोप है कि दबंगों ने चाकू के साथ ही पंच से भी हमें मारा। जब घर के लोग बचाने पहुंचे तो दबंगों ने दांतों से उंगली काट ली। साथ ही पंच से मारा। इसके बाद रविंद्र मिश्र को मारा तो उनके 3 दांत टूट गए और सिर फट गया। वहीं शुभम मिश्र के दाहिने हाथ का अंगूठा चाकूबाजी में कट गया। नरेंद्र ने आरोप लगाया कि बचाने गई रंभा मिश्रा के कान से बदमाशों ने सोने के टप्स व मंगलसूत्र छीन लिया। जिससे उनके कान में चोट आईं। वहां मौजूद वृद्धा रामरती देवी के भी मंगलसूत्र छीनने का आरोप लगाया। घटना के बाद नरेंद्र मिश्र ने थाने में तहरीर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को जखनियां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। वहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसओ राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि दो पक्षो में जमीन को लेकर मारपीट हुई है। जिसमें एक पक्ष के घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बुधवार, 27 मार्च 2024
Home
/
जनपद
/
दुल्लहपुर : पुराने जमीनी विवाद में दबंगों ने पूर्व सैनिक के घर खेली खूनी होली, चाकू व पंच से कईयों को किया घायल
दुल्लहपुर : पुराने जमीनी विवाद में दबंगों ने पूर्व सैनिक के घर खेली खूनी होली, चाकू व पंच से कईयों को किया घायल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments