सैदपुर। पूरे क्षेत्र में होली का पर्व सकुशल संपन्न कराने के बाद होली के अगले दिन यानी आज सैदपुर कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने जमकर कपड़ाफाड़ होली खेली। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाए। पुलिसकर्मियों की कपड़ा फाड़ होली देखने के लिये बाहर के लोग भी कोतवाली के गेट पर आ गए थे। कोतवाल समेत उपनिरीक्षक व सभी कांस्टेबलों ने जमकर होली खेली। इस दौरान कोतवाली में डीजे भी लगाया गया था, जिस पर थिरकते हुए सभी ने होली खेली। इसके बाद महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दी। बता दें कि हर वर्ष होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराकर उसके अगले दिन पुलिसकर्मी खुद आपस में होली खेलते हैं। इस दौरान कोतवाल महेंद्र सिंह, एसएसआई प्रताप यादव, एसआई लक्ष्मण यादव, गुलाबधर पांडेय, हेड कांस्टेबल दुर्गेश पांडेय, अशोक यादव, कांस्टेबल अभिनव कुमार, एलपी चौरसिया, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वीरू यादव आदि रहे।
बुधवार, 27 मार्च 2024
Home
/
जनपद
/
सैदपुर कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने जमकर खेली कपड़ाफाड़ होली, पुलिसिया होली देखने को कोतवाली में जुटी आमजन की भीड़
सैदपुर कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने जमकर खेली कपड़ाफाड़ होली, पुलिसिया होली देखने को कोतवाली में जुटी आमजन की भीड़
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments