Breaking

शुक्रवार, 15 मार्च 2024

नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान

प्रयागराज नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस के अवसर पर जिला गंगा समिति प्रयागराज एवं नगर निगम के सयुक्त प्रयास रसूलाबाद  घाट पर जन  जागरूकता एवं स्वच्छता श्रमदान  कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम  में सुश्री एषा  सिंह,जिला परियोजना अधिकारी  नमामि गंगे ने बताया की  नदियां प्रकृति की ओर से मनुष्य को दिया गया एक अमूल्य उपहार है। ये हमारे सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन का बेहद अमूल्य अंग है जिसका संरक्षण करना न केवल हमारी नैतिक जिम्मेदारी है बल्कि ये सम्पूर्ण मानव जाति के अस्तित्व के लिए भी अति-आवश्यकl  इसके बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 14 मार्च को नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस मनाया जाता है। आज
नदियों के लिए 26वां वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस के अवसर पर रसूलाबाद घाट पर  सफाई अभियान के दौरान नगर निगम एवं नमामि गंगे  टीम ने गंगा तट का भ्रमण किया ।उसके बाद बृहद सफाई अभियान चला कर पॉलिथीन , माला फूल, पुरानी पड़ी मूर्तियां , प्लास्टिक बॉटल इत्यादि को  नदी तट से साफ किया तथा स्थल पर मौजूद जनता एवं नाविक लोगो को नदियो को स्वच्छ रखने हेतु  स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया  l इस दौरान नगर निगम प्रयागराज और श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस आई ई सी प्रमुख कृष्ण कुमार मौर्य ने नदियाँ और अन्य मीठे पानी के पारिस्थितिकी तंत्र सिंचाई और पीने के लिए स्वच्छ पानी के महत्वपूर्ण स्रोत हैं। और इसके संरक्षण के लिए सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी। कार्यक्रम का समापन गंगा  स्वच्छता शपथ लेकर किया गया।
इस दौरान नगर निगम के एस एफ आई वी सी पटेल, परियोजना अधिकारी विजय बहादुर सिंह, रोहित चंदेल, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments