● समाज को मिलेंगी अनेक हुनरमंद नारी शक्तियाँ
महिलाओं और प्रतिभा के विकास को समर्पित व कृत संकल्पित संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा 3 मार्च को उत्तर प्रदेश के जिला गाज़ीपुर की तहसील मोहम्मदाबाद के गाँव सिलाईच में महिला सशक्तिकरण के प्रोजेक्ट अस्तित्व तहत महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र एवं महिला प्रोढ़ शिक्षा केंद्र प्रारम्भ किये गए हैं। गाज़ीपुर के रानू मिश्रा जी का उनके गांव में नवरत्न के प्रसार की मांग हेतु निवेदन वर्षो से चला आ रहा था।अत: यह दोनों केंद्र महिलाओ के प्रफुल्लित चेहरों के बीच गाज़ीपुर के सिलाईच में स्थापित किया गया है।
इन केंद्रों के उद्घाटन पर हमारे पुराने साथी और नवरत्न के रत्न कवि दीपक श्रीवास्तव जी विशेष रूप से बलिया से गाज़ीपुर राउरकेला (उड़ीसा) से सेवानिवृत्त गणित के प्रोफेसर श्री एस.के सिंह व सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर (उ.प्र) श्री विश्वनाथ सिंह के सँग पहुंचे।
अपने उद्बोधन में प्रोफेसर श्री सिंह ने न केवल *समाज में महिलाओं के स्वावलंबन के फायदे व सिलाई से आय के श्रोत* पर खासा प्रकाश डाला बल्कि *नवरत्न फाउंडेशन्स के अनदेखी प्रतिभाओं को समाज में ससम्मान स्थापित करते रहने के कार्य की भी प्रशंसा की और सराहा*
सिलाईच गाँव की महिलाओं में उत्पन्न हुए जोश और सिलाई सीखने की ललक को कई गाँव तक पहुँचाने का जिम्मा रानू मिश्रा ने बखूबी लिया है...उम्मीद है इसका आशानुरूप परिणाम समाज को कुछ और हुनरमंद नारी शक्तियों के रूप में शीघ्र हीं देखने को मिलेगा🌹
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments