Breaking

शनिवार, 23 मार्च 2024

शाहजहांपुर / होली पर हास्य कवि सम्मेलन सम्पन्न

● गली-गली में घूम रही है हुरियारों की फौज।
बाबा देवर लाग रहे हैं करते खुलकर मौज जोगीरा सा रा रा रा रा 



पुवायां, शाहजहांपुर। होली के उपलक्ष्य में हॉली चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। तमाम क्षेत्रीय कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। कवि डॉ प्रदीप वैरागी के संयोजन और वरिष्ठ कवि रामबाबू शुक्ला के कुशल संचालन में आहूत कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा और आयोजक राजीव शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

रवि पांडे चिंतक ने प्रथम सोपान पर मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की । कवि रामबाबू शुक्ला ने संचालन करते हुए कहा, 
"कोई चुपके-चुपके आया मुझे रंग लगाने ।
इस दास्तां को हो चुके कितने ही ज़माने ।
था बाहों में हमें थाम कर धीरे से कुछ कहा ,
फिर दिल चुराके ले गया होली के बहाने।।
कवि अरविन्द पण्डित ने हास्य कविता पढ़ते हुए कहा ,"चोर जिया देवरा को निहारे ज्यूं, भौजी की देह रुपैय्या भरी है।
 हम तो कहैं कि बिल्लैया के भाग से, सींके से टूटि मलैय्या गिरी है।।
मां सरस्वती की वंदना करते हुए रवि प्रकाश पांडे चिंतक ने कहा ,"हे मातु शारदा मैं तुझे कर रहा नमन ,अज्ञान दूर करिए भरिए ज्ञान की किरण।
युवा कवि विमल यादव ने कहा,"
आईने पर बनी तस्वीर को छुपाना कहां है।
सफ़र में धूप है धूप से बचकर जाना कहां है।
नवोदित कवि पुष्पेन्द्र पांचाल ने कहा," लगा दूं गाल पर तेरे आ गोरी रंग होली में।
ज़रा सा झूम ले मिलकर तू मेरे संग होली में।।
राष्ट्रवादी कवि डॉ प्रदीप वैरागी ने जोगीरा पढ़ते हुए कुछ यूं कहा," गली-गली में घूम रही है हुरियारों की फौज।।
बाबा देवर लाग रहे हैं करते खुलकर मौज।।
जोगीरा सारा रा रा रा 
लोकगीत के प्रसिद्ध कवि तेजपाल जोशी निर्धन ने कहा," होली ने क़दम रखा जिस दिन,
बागन में बहारें छाय गईं।
अधिवक्ता कवि आर एल श्रीवास ने कहा,"
बैंगन सारा भुर्ता  हुइ गो, गठबंधन छितराना।
 अपनी-अपनी डफली पकड़ी, गावें फाग तराना 
जोगीरा सा रा रा
शायर कवि संतोष श्रद्धा ने पढ़ा,"बाद जाने के मेरे मेरी दिलरुबा,
पूछना मत किसी से पता दिलरुबा।।
देर रात तक चले कार्यक्रम में कवियों ने श्रोताओं को अपनी कविताओं से लोट-पोट कर दिया।
इस अवसर पर कवि प्रदीप पांडेय व्योम ने भी कविता पाठ किया। कार्यक्रम में डॉ मेधा शर्मा ,रंजीत जोशी एडवोकेट, अभिज्ञान, अनुकृति शर्मा, गौरव मिश्रा आदि तमाम श्रोता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments