● विशेष प्रवर्तन अभियान : प्रशासन ने फीड में बढाई सक्रियता, शराब के काले कारोबारियो पर 17 अभियोग दर्ज
● गठित टीमों ने बड़ी मात्रा में बरामद किया लहन, कच्ची शराब, नष्ट
लखीमपुर खीरी 23 मार्च। आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एवं एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश एवं डीईओ राजवीर सिंह के नेतृत्व में आगामी होली पर्व और सामान्य निर्वाचन लोकसभा के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी तथा अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें 31 मार्च तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
शनिवार को सभी आबकारी निरीक्षकों ने लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये। इस प्रकार जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 17 अभियोगो को पंजीकृत किया गया। 368 लीटर अवैध शराब और 2450 किग्रा लहन बरामद की।
डीईओ राजवीर सिंह ने बताया कि जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर खीरी मय स्टाफ ग्राम चिमनी थाना खीरी में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक हरदय नारायण क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने ग्राम खाकिन, ढाकिया भाऊ थाना मोहम्मदी खीरी में दबिश की कार्यवाही की। दबिश के दौरान 02 अभियुक्तो को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने ग्राम मुन्नापुरवा, भोलना पुरवा, बल्लीपुर टापर पूर्व थाना मझगई और ग्राम इंदर नगर थाना तिकुनिया में दबिश दी। दबिश के दौरान 01 अभियुक्त को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक प्रभात तिवारी क्षेत्र 4 पलिया ने ग्राम बिहारीपुरवा, कोरियाना थाना पलिया में दबिश के दौरान 02 अभियुक्तो को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने ग्राम लक्ष्मणजति, कालीचरणपुर, दौलत गंज, जमैयतपुर थाना गोला में दबिश की कार्यवाही की। आबकारी निरीक्षक श्री बिजय चंद जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली और कस्ता चौकी के प्रभारी परितोष पाण्डे के साथ संयुक्त टीम गठित कर ग्राम पहाड़ा, अमानपुर, मितौली कस्बा थाना मितौली में दबिश के दौरान 01 अभियुक्त को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।
सभी आबकारी निरीक्षकों ने लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये। इस प्रकार जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 17 अभियोगो को पंजीकृत किया गया। 368 लीटर अवैध शराब और 2450 किग्रा लहन बरामद की।
*जिलेभर में एसडीएम-सीओ ने किया आबकारी दुकानों का निरीक्षण*
जनपद मे प्रशासन, पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीमो द्वारा आबकारी दुकानो का निरीक्षण किया। एसडीएम गोला रत्नाकर मिश्रा, सीओ अजेन्द्र कुमार यादव तथा आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-5 प्रेम सिंह ने गोला मे शराब की दुकानो का निरीक्षण किया। एसडीएम विनीत कुमार उपाध्याय, पुलिस क्षेत्राधिकारी शमशेर बहादुर सिंह तथा आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-6 ,विजय जायसवाल ने मितौली मे शराब की दुकानो का निरीक्षण किया गया। एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार तथा आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3 निघासन मनोज यादव ने निघासन मे शराब की दुकानो का निरीक्षण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments