Breaking

बुधवार, 13 मार्च 2024

प्रधानमंत्री ने किया पीएम सूरज पोर्टल का वर्चुअली शुभारंभ, खीरी से बड़ी संख्या में वर्चुअल जुड़े लाभार्थी

लखीमपुर खीरी 13 मार्च। बुधवार को वंचित वर्गों के लिए आउटरीच कार्यक्रम पीएम सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम- सूरज) पोर्टल का शुभारंभ कार्यक्रम, लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में जनपद खीरी के बड़ी संख्या में लाभार्थी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह,सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की सहायक अनुभाग अधिकारी अंकिता जाँगिड़, अग्रणी जिला प्रबंधक अजय कुमार पांडे संग कलेक्ट्रेट सभागार से वर्चुअल जुड़े। 

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह के साथ दीप जलाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत में पोर्टल शुभारंभ कार्यक्रम एवं लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा और सुना गया। पीएम नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को सुनकर पूरा सभागार तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। पीएम ने देशभर के विभिन्न राज्यों के ऋण सहायता प्राप्त लाभार्थियों से संवाद भी किया, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी हुई।

आयोजित कार्यक्रम में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह  ने सीडीओ, एडीएम संग विभिन्न योजनाओं की हितग्राहियों से संवाद करते हुए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से 25 लाभार्थियों को ऋण वितरण के स्वीकृत पत्र प्रदान किए। उन्होंने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

आयोजित भव्य कार्यक्रम में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह के साथ जिले के सभी नगर निकायों के कार्यरत 20 सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिक को पीपीई किट और आयुष्मान कार्ड प्रदान किए। 

इस दौरान सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की सहायक अनुभाग अधिकारी अंकिता जाँगिड़, अग्रणी जिला प्रबंधक अजय कुमार पांडे, डीएसडब्ल्यूओ सुधांशु शेखर, डीएसडब्ल्यूओ (विकास) तेजस्वी मिश्रा, नगर परिषद ईओ संजय कुमार सहित सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी  उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments