Breaking

शनिवार, 9 मार्च 2024

मरीजो और तीमारदारों को पौष्टिक गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना सराहनीय कार्य- सी एम एस

सुल्तानपुर  जिले की अग्रणी सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ केव तत्वाधान में निःशुल्क रसोई का संचालन वर्षों से किया जा रहा है। साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत मरीजो ,तीमारदारों, यात्रियों तथा जरूरतमन्दों को निःशुल्क भोजन वितरण कार्य सम्पन्न। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में जरूरतमन्दों की निःशुल्क और निःस्वार्थ भाव से सेवा का कार्य अनवरत जारी है।संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि संस्था के  कार्यकर्ताओं  द्वारा गरमा गरम भोजन की मेन्यू में अरहर की दाल सब्जी रोटी चावल शामिल किया गया था।  बृहस्पतिवार की देर शाम को स्वाशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एव जिला चिकित्सालय/जिला महिला अस्पताल के मरीजो और उनकी देखरेख कर रहे है तीमारदारों परिजनों को जिला महिला अस्पताल के सी एम एस डॉ आर के यादव ने मुफ़्त खाने की थाली देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि दूर दराज से इलाज कराने आये पेशेंट और उनके तीमारदारों के लिए शुद्ध पौष्टिक गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराना बहुत ही सराहनीय कार्य है गरीबो असहायों के लिए फायदेमंद है ।उधर रेलवे स्टेशन मुख्य गेट के सामने सद्भावना ट्रेन इंचार्ज  मुख्य टिकट निरीक्षक राम चेत ने निःशुल्क भोजन की थाली जरूरतमन्दों को वितरित किया। जिला चिकित्सालय में 292 और रेलवे स्टेशन पर 102 लोगो को दोनो जगहों पर 394 जरूरतमन्दों ने भूख मिटाई।इस मौके पर प्रदीप श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश वर्मा,नफीसा बानो डॉ शादाब खान,हाजी मुजतबा अंसारी,राशिद खान ,सरदार गुरुप्रीत सिंह,राशिद वर्दी  टेलर,अमानत खान,दानिश खान,सुलतान महमूद केफ़ी,सुफियान खान,भोलू बैजनाथ प्रजापति,माता प्रसाद जायसवाल इत्यादि का भोजन वितरण कार्य में  मुख्य सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments