Breaking

शनिवार, 9 मार्च 2024

दो महिलाओं ने एक दूसरे को पटक पटककर पीटा

जबलपुर रेलवे स्टेशन में आज दो महिला आपस में जमकर मारपीट करती हुई नजर आई। मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट पर पहुंच गया। दोनों महिला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर 5 मिनट से ज्यादा वक्त तक एक दूसरे के साथ मारपीट करती रही। वहां खड़े लोग तमाशबीन बनकर तमाशा देखते रहे।सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने किसी तरह महिलाओं को शांत कराया। बताया जा रहा है कि आपस में लड़ाई करने वाली महिलाएं रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर के रूप में काम करती हैं। जिनका सामान बेचने को लेकर विवाद शुरू हुआ और यह विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।
जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लड़ने वाले दोनों ही महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पूछताछ में पता चला है कि दोनों महिलाएं रेलवे स्टेशन पर घूम-घूम कर अवैध तरीके से सामान बेचती है। सवाल उठता है कि प्लेटफार्म पर वेंडर्स का ठेका होता है तो ऐसे में अवैध वेंडर,अवैध तरीके से सामान बेचने प्लेटफार्म तक पहुंचे कैसे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments