Breaking

मंगलवार, 5 मार्च 2024

संगम नगरी / गंगा स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा

प्रयागराज। पवित्र नदी गंगा को स्वच्छ व अविरल बनाने का प्रयास करने के परिप्रेक्ष्य में इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन नई दिल्ली द्वारा कमला ग्राम विकास संस्थान प्रयागराज के तत्वाधान में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन ठाकुर हरिनाराण सिंह पी जी कालेज में सम्पन्न हुआ। जिसका विषय वस्तु गंगा स्वच्छता व उनकी अविरलता रहा। उक्त कार्यक्रम में बतौर अतिथिवक्ता डॉ० श्यामली सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से एक कार्यक्रम रूप रेखा प्रस्तुत किया अपने प्रस्तुतिकरण में गंगा स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुये कहा कि डाल्फिन का चले जाना पानी का रंग बदल जाना।उनके प्रवाह का धीमा हो जाना गंगा के अस्वच्छ होने का द्योतक है इसे हम वृक्षारोपड़ व ओपेन डेफिकेशन फ्री करके बचा सकते हैं। उन्होने यह भी कहा कि प्रयागराज जनपद के।युवाओं की जिम्मेदारी है कि वो एक घण्टे का ही समय निकाल कर घाटों पर अवश्य जायें। श्री मती कनिष्का ने एक विडिओं प्रस्तुत करते हुये गंगा के उद्गम से गंगा सागर के मध्य विभिन्न प्रकार से फैलायी जा रही गंदगी की चर्चा की। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि दीपक पाण्डेय सहाय वित्त एवं।लेखाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान ने कहा कि गंगा प्रहरी यदि अपने दायित्वों का उचित निर्वहन करें तो हम गंगा किनारे पशुओं जंगली जानवरो द्वारा फैलायी जा रही गंदगी को कम कर सकते है। विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा फैलायी जा रही गंदगी को रोकने के लिये क्षेत्रिय लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।।युवाओं का पंजीकरण भी किया गया व संस्थान के माध्यम से चलाये जा रहे विभिन्न कोर्सों की जानकारी भी दी गयी । कार्यक्रम में बतौर अतिथि श्री देवेन्द्र सिंह चण्देल, डॉ उदय प्रताप सिंह, श्री विनय प्रताप सिंह, श्री गोविन्द बिहारी मिश्रा, डॉ० अजय कुमार गोविन्द राव, श्री चन्द्र मणि मिश्रा, सर्वेस पाण्डेय, महेश द्विवेदी उपस्थित रहे । कमला ग्राम विकास संस्थान के सचिव अजीत कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुये शपथ दिलाया गया कि हम सभी लोग अपने जीवन में से कुछ समय निकाल कर प्रत्येक दिन गंगा घाटों पर टोली बनाकर जायेंगे व अभियान चलायेंगे आज का ये कार्यक्रम प्रयागराज के लिये ही नही वरन पूरे देश तथा दिल्ली लिये भी एक मिशाल साबित होगा। हम शपथ लेते है कि प्रयागराज जनपद की गंगा के विभिन्न घाटों पर न तो गंदगी फैलायेंगे यदि कोई नागरिक गंदगी फैलाता है तो उसे रोकने का प्रयास करेंगे और जितना हो सकेगा घाटों पर जा कर गंगा सफाई अभियान को सार्थक बनाने का प्रयास करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments