Breaking

गुरुवार, 14 मार्च 2024

मोहब्बत का दर्द बड़ा जानलेवा होता है पूजा जी..., सपा विधायक की बीजेपी से नजदीकियां बढ़ीं तो सोशल मीडिया पर उल्टे-सीधे कमेंट करने लगे सपा समर्थक


प्रयागराज। मोहब्बत का दर्द बड़ा जानलेवा होता है पूजा जी, ये सुनकर आपको फिल्म "नसीब" का वो डायलाग याद आ गया होगा। जब अभिनेता गोविंदा ने प्यार में धोखा खाने के बाद अभिनेत्री ममता कुलकर्णी से कहा था। यह वही डायलाग है , लेकिन यह किसी के मोहब्बत में धोखा खाने के बाद नहीं बल्कि राजनीति में किये गये धोखे को लेकर कुछ सपा समर्थकों ने सपा विधायक पूजा पाल के लिए लिखा है। कुछ दिनों से लगातार पूजा पाल के लिए इस तरह के पोस्ट इंस्टाग्राम पर भेजे जा रहे है। बसपा विधायक स्वर्गीय राजू पाल की पत्नी हैं पूजा
समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं। मालूम हो कि बीते दिनों सपा मुखिया अखिलेश यादव प्रयागराज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उनके पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही सपा विधायक पूजा पाल ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य से लखनऊ में मुलाकात की थी। जिसके बाद से हलचल बढ़ गयी थी। समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पूजा पाल की लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात के बाद से सपा समर्थकों ने तमाम पोस्ट इंस्टांग्राम पर वायरल करना शुरु कर दिया है।  कि ...मोहब्बत का दर्द बड़ा जानलेवा होता है पूजा जी। हमारे क्षेत्र की विधायक हैं, पर नालायक विधायक हैं। पूजा जी योगी की अमानत है। ये ही नहीं उनपर अभद्र टिप्पणियां भी की गई हैं। जिनका हम यहां प्रकाशन भी नहीं कर सकते। ये ही नहीं किसी ने लिखा- बसपा ने बनाया, सपा ने सजाया ..... की गोद में बैठ गई। इस बार चायल की जनता इनको हराने का काम करेगे। लगातार वायरल हो रही पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। राज्यसभा चुनाव में पूजा पाल ने क्रॉस वोटिंग करते हुए भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया था। जिसके बाद चर्चा का विषय बन गया। कयास लगाया जा रहा है कि पूजा पाल जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकती है। फिलहाल पूजा पाल कौशांबी जिले की चायल सीट से सपा की मौजूदा विधायक है। पूजा पाल विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही समाजवादी पार्टी का दामन थामा था। 2007 और 2012 में प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधायक भी चुनी गई थीं।
पूजा पाल ने  खास बातचीत में कहा कि अतीक खेमे के लोग पहले से जलन की भावना रखते थे। उन्होंने बताया कि पति राजू पाल की हत्या के पहले से ही वह दुश्मनी रखते थे। मेरे चुनाव जीतने और फिर सपा में शामिल होने के बाद भी सपा के कुछ लोगों ने विरोध किया था और आज भी कर रहे हैं। मेरे बारे में टिप्पणी करने वालो की अपनी अपनी सोच और अवधारना है। उसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। जलन की भावना से कमेंट किये जा रहे है। हमारे पाल समाज को भाजपा सरकार में न्याय मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments