प्रयागराज। स्वर्गीय अधिवक्ता उमेश पाल के गौशाले में देर शाम बम चलने की सूचना से हड़कंप मच गया। दिवंगत उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने घटना की जानकारी धूमनगंज पुलिस जब सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। शिकायत के बाद पुलिस ने पड़ोस के ही तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।जानकारी के मुताबिक धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर मोहल्ले में रहने वाली जयापाल पत्नी स्वर्गीय उमेश पाल के घर पर मंगलवार की देर शाम मकान के पीछे बने गौशाले में अचानक धमाके की आवाज आने के बाद हड़कंप मच गया। घर के अंदर रहे लोग बाहर निकाल कर आए तो गौशाले से धुआं निकलता देख घबरा गये। घटना की सूचना जया पाल ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस और एसीपी धूमनगंज ने पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की।पुलिस के मुताबिक वहां पर एकत्र कूड़े के ढेर में किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया था। जिससे धुंआ उठ रहा था। वही जयापाल ने पड़ोस के ही की संजय पटेल समेत तीन अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। मामले में पुलिस ने संजय पटेल समेत तीन अन्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। घटना के बारे में डीसीपी दीपक ने बताया कि बम चलने जैसी कोई बात नहीं है। कुड़े के ढेर से धुंआ निकल रहा था। जांच की जा रही। तीन लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।24 फ़रवरी समय- दोपहर के 4 बजकर 55 मिनट पर राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर पर शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। घटना के बाद इस मामले में कई आरोपी गिरफ्तार किये गये। कई मारे गये। वही अभी कुछ जेल में है।
मंगलवार, 26 मार्च 2024
Home
/
जनपद
/
उमेश पाल के घर के पीछे गौशाले में चला बम, पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लिया, कर रही पूछताछ
उमेश पाल के घर के पीछे गौशाले में चला बम, पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लिया, कर रही पूछताछ
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments