Breaking

मंगलवार, 26 मार्च 2024

"न लॉकर, न दीवार, वॉशिंग मशीन से मिला ‘खजाना’… ईडी की रेड में 2.54 करोड़ रुपए बरामद

अन्य कंपनियों में लक्ष्मीटन मैरीटाइम, हिंदुस्तान इंटरनेशनल, राजनंदिनी मेटल्स लिमिटेड, स्टवार्ट अलॉयज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड; एमएस भाग्यनगर लिमिटेड, विनायक स्टील्स लिमिटेड, वशिष्ठ कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. इनके डायरेक्टर और पार्टनर संदीप गर्ग, विनोद केडिया के दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, कुरुक्षेत्र और कोलकाता के ठिकानों पर रेड हुई.ईडी की जांच में पता चला की ये संस्थाएं बड़े पैमाने पर भारत के बाहर विदेशी करेंसी भेजने में शामिल हैं जो कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) का उल्लंघन है. जांच में पता चला है कि गैलेक्सी शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर और होरिजोन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड सिंगापुर, इन दोनों विदेशी संस्थाओं का मैनेजेंट एंथनी डी सिल्वा द्वारा किया जाता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments