प्रयागराज स्वीप के अन्तर्गत जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी द्वारा अन्तराष्ट्रीय मूछ नृत्य कलाकार समाज सेवी गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड स्वीप आइकान शहर के स्कूलो समारोह के मंचो पर पहुंच कर स्लोगन लिखे परिधान पहनकर आने वाले मतदान के दिन लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिये दुकानजी घूम घूम कर शहर के सम्मानित नागरिको स्कूल के बच्चो 18 वर्ष के पूर्ण हुए युवावो युवकतियो भाई बहनो को मतदान हेतु जागरूक करने के साथ-साथ आप सब स्वच्छ सुन्दर निष्पक्ष जनता के प्रती सच्ची सेवा भाव निष्ठा रखने वाले को चुन कर अपने मतो के अधिकार का प्रयोग करे और जो लोग अपने मत का प्रयोग करने मे आलस करते है वो भी प्रयागराज की गरिमा को और मतदान के प्रतिषत को बढा कर एक रिकार्ड कायम करे हर लोग अपने आस-पास अपने परिवार के 10 लोगो को जागरुक कर अपने देश के लिए अपने किमती वोट को डालकर अपने कर्तव्य को पूरा कर लोकतंत्र क मजबूत करे सारे काम छोड कर अपने मत का प्रयोग अवश्य करे आपका एक वोट देश को और मज़बूत करता है किसी के बहकावे मे न आये
गुरुवार, 21 मार्च 2024
आपका एक कीमती वोट देश के लोकतंत्र को मज़बूत करता है : दुकानजी
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments