Breaking

मंगलवार, 19 मार्च 2024

अगर ईवीएम खराब है तो कांग्रेस की जहां-जहां सरकार है तो दें इस्तीफा:आचार्य प्रमोद कृष्णम

संभल।श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ईवीएम को लेकर कांग्रेस को घेरा है।प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के ईवीएम वाले मुद्दे को दोहरा मापदंड करार दिया है।कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार बनती है तो वहां ईवीएम ठीक हो जाती है,लेकिन जैसे ही भाजपा जीतती है तो कांग्रेस को ईवीएम में खराबी नजर आने लगती है।
प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता कह रहे हैं ईवीएम का खेल है। अगर ईवीएम खराब है तो कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश में जो सरकार बनी है इन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2009 में जब कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिला तब ईवीएम ठीक थी, जब तेलंगाना, हिमाचल, कर्नाटक में सरकार बनती है ईवीएम ठीक हो जाती है और जहां भाजपा जीत जाती है वहां ईवीएम खराब हो जाती है। ये दोहरे मापदंड और दोगलापन नहीं चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments