मुट्ठीगंज थाने के बगल में रहने वाले फर्नीचर व्यापारी अंशु केसरवानी की पत्नी अंशिका केसरवानी ने सोमवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने रात में ही हंगामा शुरू कर दिया। महिला का शव सड़क पर रखकर विरोध करने लगे। इस बीच किसी ने अंशु की फर्नीचर की दुकान में आग लगा दी। दरवाजे में भी आग लगने से व्यापारी के परिजन मकान में फंस गए। पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू करके मकान के ऊपर ही मंजिल पर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। देर रात तक हंगामा चलता रहा। बताया जा रहा है कि धूमनगंज के रहने वाले सरदारी लाल की बेटी अंशिका केसरवानी की 23 फरवरी 2023 को मुट्ठीगंज थाने के पास रहने वाले अंशु केसरवानी के साथ शादी हुई थी। शादी के दिन भी किसी बात को लेकर दूल्हे ने नाराजगी जताई थी। आरोप है कि ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। सोमवार रात करीब 10:30 बजे अंशिका के घर वालों को सूचना मिली कि उसने फांसी लगाकर जान दी है। परिवार, रिश्तेदार और मोहल्ले वाले मुट्ठीगंज पहुंचे और हंगामा करने लगे। आरोप लगाया कि उसका हाथ जला दिया और हत्या कर फांसी के फंदे पर टांग दिया।अंशिका का शव घर से निकाल कर बाहर सड़क पर रख दिया और कार्रवाई करने की मांग करने लगे। इस बीच अंशु के घर वालों को मकान में ही जलाने की कोशिश की गई। सबसे पहले दुकान में आग लगा दी गई। फर्नीचर की दुकान में आग लगते ही लपटों ने भयावह रूप रूप ले लिया। एसीपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घंटे मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
मंगलवार, 19 मार्च 2024
व्यापारी की पत्नी ने की खुदकुशी, मृतका के परिजनों किया हंगामा
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments