Breaking

बुधवार, 20 मार्च 2024

लखीमपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जेसीआई संकल्प का "होलीहाट"

● मेहनतकश महिलाओं के उत्पादों में दिखी संस्कृति व सभ्यता की झलक

लखीमपुर। जैसी आई लखीमपुर संकल्प द्वारा "सामाजिक समर्थन और साझेदारी का परिचय" विषयक "होलीहाट" कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से आयोजित किया गया, जो महत्वपूर्ण रूप से शहर में होली के उत्सव को बढ़ावा देता है। यह आयोजन एक रोमांचक और सामाजिक समर्थन भरा परिणाम है, जिसमें नगर की सुप्रसिद्ध महिलाओं ने अपना स्टॉल संचालित किया, जिन्होंने अपनी मेहनत से स्थानीय उत्पादों को प्रमोट किया और अपने क्षेत्र में स्थापित किया।
होलीहाट 2024 का उद्घाटन राम गोपाल अग्रवाल एवं गौ सेवक देव जुनेजा के द्वारा किया गया, जिन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस उत्सव को शुभारंभित करते हुए सभी उपस्थित लोगों को सम्मोहित किया। हाट की आयोजन कमेटी, जिसमें नीति गुप्ता, मधुलिका त्रिपाठी, उमा पितरिया, कीर्ति गुप्ता, मयूरी नागर, पारुल गुप्ता नीलम गुप्ता, रीना गुप्ता, आदि  ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सार्थक योगदान दिया। संस्थापक अध्यक्ष रूपाली शुक्ला ने बताया कि होली हाट का आयोजन जेसीआई लखीमपुर संकल्प की नीव रखने वाले वर्ष 2022 मार्च से ही शुरु किया गया था अब इसकी भव्यता और तीसरे वर्ष की सफलता को देखते हुऐ अगले वर्ष इसको बड़े प्रांगण में और कम से कम 50 स्टॉल के साथ 3 दिवसीय लगाया जायेगा। 

जेसीआई लखीमपुर संकल्प होली हाट 2024 में संपन्न किए गए आयोजन में लकी ड्रॉ निकाले गए जो इस प्रकार हैं, लकी ड्रा निम्नवत हैं प्रथम 1494, द्वितीय 1461 एवं तृतीय 1029, सांत्वना  1770, 1319, 1315, 1550, 1798। प्रथम पुरस्कार विजेता ब्रह्म ऋषि नागर, द्वितीय पप्पू नागर, और तृतीय पुरस्कार रानी तिवारी को मिला। संपूर्ण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए, समर्थकों का साथ बहुत महत्वपूर्ण था। इस अद्यतित आयोजन में निधि गुप्ता, निधि गोयल, महजबीं, शशि, राधा सिंह, प्रिया तिवारी, अपूर्व तिवारी, आद्या तिवारी, प्रियांशु दीक्षित, अनुज शुक्ला, और मधुलिका त्रिपाठी जैसे सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। समापन में, लेखनी सेठ और रमेश अग्रवाल को सम्मानित किया गया, जो सामाजिक सेवा में उनके महत्वपूर्ण योगदान को प्रस्तुत करता है। होली हाट का समापन जेसीआई लखीमपुर के मीडिया प्रभारी एवम् पूर्वाध्यक्ष आर्येंद्र पाल सिंह के द्वारा संपन्न किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments