अमेठी।केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने शनिवार को अमेठी के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में आयोजित आशा सम्मेलन में भाग लिया।स्मृति ईरानी ने आशा बहुओं को सम्मानित किया।इस मौके पर ईरानी ने उनके लिए चलाई जा रही योजना और सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला। स्मृति ईरानी ने कहा कि 1809 आशा बहुओं के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रथम श्रेणी में पांच हजार रुपए बहनों को दिया गया है। दूसरी श्रेणी में दो हजार और तीसरी श्रेणी में एक हजार रुपए दिया गया। 81 सौ बहनों को मात्र वंदना के तहत 6 हजार रुपए मिले हैं।स्मृति ईरानी ने कहा कि आशा संगनी को प्रथम श्रेणी में पांच हजार, द्वितीय श्रेणी में तीन हजार और तृतीय श्रेणी में एक हजार रुपए दिया गया है।उन्होंने कहा कि कहा कि 700 आशा बहुओं को आज जिले में सम्मान मिला है।आशा बहू अपने परिवार के साथ रामलला के दर्शन करने निःशुल्क जाएंगी।
रविवार, 17 मार्च 2024
Home
/
जनपद
/
स्मृति ईरानी ने किया आशा बहुओं का सम्मान,कहा- परिजनों संग रामलला का दर्शन मुफ्त में करवाया जाएगा
स्मृति ईरानी ने किया आशा बहुओं का सम्मान,कहा- परिजनों संग रामलला का दर्शन मुफ्त में करवाया जाएगा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments