सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*30- मार्च - शनिवार*
*राजस्थान स्थापना दिवस*
👇🏻
*==============================*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: लालकृष्ण आडवानी को आज भारत रत्न से सम्मानित करेगी राष्ट्रपति, राहुल बोले- लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर करेंगे कार्रवाई; कांग्रेस ने राजस्थान में 2 उम्मीदवार बदले; मुख्तार की मौत की न्यायिक जांच*
*राजस्थान स्थापना दिवस की आप सभी की हार्दिक शुभकामनाएं - माहेश्वरी मण्डल, भायन्दर*
*1* राष्ट्रपति भवन में आज भारत रत्न सम्मान समारोह, आडवाणी को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू; चरण सिंह-कर्पूरी ठाकुर सहित 4 हस्तियों को मरणोपरांत पुरस्कार
*2* 'तमिलनाडु में होगा चमत्कार, बड़ा परिवर्तन लाएंगे नवरत्न'; पीएम मोदी बोले- मेरे लिए एक-एक कार्यकर्ता अन्नामलाई
*3* अमित शाह पर कमेंट कर बुरा फंसे सिद्धारमैया के बेटे, भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत
*4* कांग्रेस को IT का ₹1700 करोड़ का नोटिस, राहुल बोले- सरकार बदली तो लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर कार्रवाई होगी, ये मेरी गारंटी
*5* कांग्रेस ने जारी की अपने उम्मीदवारों की 9वीं लिस्ट, सीपी जोशी को राजस्थान के भीलवाड़ा से बनाया उम्मीदवार
*6* केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उपराष्ट्रपति बोले-न्यायपालिका की ताकत बरकरार है, कहा- जिन्हें लगा वे कानून से ऊपर हैं, अब कानून उनके पीछे है
*7* रामलीला मैदान में इंडी गठबंधन की महारैली कल: सोनिया-राहुल होंगे शामिल, कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने दी जानकारी
*8* भारतीय नौसेना के सामने समुद्री डाकुओं ने टेके घुटने, 23 पाकिस्तानियों सहित ईरानी जहाज को बचाया
*9* मुख्तार का शव गाजीपुर लाया गया, सुबह 10 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा; प्राइमरी रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक, न्यायिक जांच होगी
*10* दूरसंचार विभाग के नाम पर कॉल करने वालों से रहें सावधान, सरकार ने धोखाधड़ी से बचाने के लिए किया आगाह
*11* दूरसंचार विभाग का अधिकारी बताकर कॉल करने वाले और कनेक्शन काटने की धमकी देने वाले फर्जी हैं। उनका मकसद लोगों की निजी जानकारी चुराना और वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देना है। विभाग ने विदेशी मूल के मोबाइल नंबरों से आने वाली व्हॉट्सएप कॉल को लेकर भी सावधान किया
*12* सेहतनामा- कोरोना से 20 साल बूढ़ा हुआ दिमाग, घटा IQ, नियमित एक्सरसाइज, ताजे फल और लाइफस्टाइल बदलने से होगा सुधार
*13* IPL-2024 में कोलकाता की लगातार दूसरी जीत, बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया, सीजन में पहली बार हारी होम-टीम; वेंकटेश की 8वीं फिफ्टी
*14* जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, एवलांच से श्रीनगर-लेह हाईवे बंद, MP-महाराष्ट्र-आंध्र के 5 शहरों में तापमान 40° पार; 19 राज्यों में बूंदाबांदी की संभावना
*15* आने वाले महीनों में सामान्य से ऊपर रहेगा तापमान, अप्रैल-मई में झुलसा सकते हैं लू के थपेड़े- मौसम विभाग
.
*शनिवार, 30 मार्च 2024 के मुख्य समाचार*
🔸पहले हाई कोर्ट से मिला झटका, अब कांग्रेस को आयकर विभाग ने दिया 1700 करोड़ रुपये का नोटिस
🔸'सरकार बदलेगी तो लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई', इनकम टैक्स के नोटिस पर भड़के राहुल गांधी
🔸केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन...मुख्तार अंसारी आज होगा सुपुर्द-ए-खाक
🔸भारतीय नौसेना ने बंधक बनाए गए ईरानी पोत और 23 पाकिस्तानियों को छुड़ाया
🔸CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने जारी किया WhatsApp नंबर, कहा- अपना आशीर्वाद भेजें
🔸केजरीवाल की पत्नी की सक्रियता दर्शाती है कि वे लालू-राबड़ी से प्रेरित हैं: रविशंकर प्रसाद
🔸 *चीन के खतरे ने भारत को बनाया इंटरनेशनल शिप मेंटीनेंस हब, अमेरिका-ब्रिटेन के युद्धपोत मरम्मत के लिए पहुंचे*
🔸Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने जारी की 5 उम्मीदवारों की नौंवी लिस्ट, भीलवाड़ा से डॉ. सीपी जोशी होंगे प्रत्याशी
🔸बिहार: महागठबंधन में सीट बंटवारा, राजद 26, कांग्रेस 9, लेफ्ट 5, पप्पू की पूरी नहीं हुई आस
🔸'कोई आंख का ऑपरेशन करा रहा है, कोई कान का', केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके बड़े नेता गायब हैं?
🔸राष्ट्रपति भवन में आज भारत रत्न सम्मान समारोह:आडवाणी को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू; चरण सिंह-कर्पूरी ठाकुर सहित 4 हस्तियों को मरणोपरांत पुरस्कार
🔸केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उपराष्ट्रपति बोले-न्यायपालिका की ताकत बरकरार है:कहा- जिन्हें लगा वे कानून से ऊपर हैं, अब कानून उनके पीछे है
🔸अरुणाचल में सीएम खांडू समेत सात भाजपा उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय
🔹IPL-2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया, वेंकटेश की फिफ्टी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments