Breaking

मंगलवार, 19 मार्च 2024

काव्यदीप रत्न सम्मान -2024 से अलंकृत हुए डॉ0 प्रदीप वैरागी, लगा बधाई का तांता

● डॉ प्रदीप वैरागी को काव्यदीप रत्न सम्मान -2024 मिलने पर मिष्ठाई खिलाकर दी बधाई

पुवायां, शाहजहांपुर। कोरोना संकट की घड़ी में अपनी कविताओं के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाकर वैश्विक कीर्तिमान स्थापित करने वाले क्षेत्र के गांव धारा निवासी राष्ट्रवादी कवि साहित्यकार और पर्यावरण प्रेमी डॉ प्रदीप वैरागी को 2024 का काव्यदीप रत्न सम्मान मिलने पर वरिष्ठ साहित्यकार और कवि अरविन्द पण्डित और प्रदीप पाण्डेय व्योम ने उन्हें मिष्ठान्न खिलाकर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कवि अरविन्द पण्डित ने कहा कि यह सम्मान वैरागी जी के सम्मान को और बढ़ाएगा।
प्रदीप पांडे व्योम ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि प्रदीप वैरागी जी का यह सम्मान उनकी साहित्यिक और सामाजिक सेवाओं के लिए यह एक बड़ा पारितोषिक है।
बदायूं की साहित्यिक संस्था काव्यदीप द्वारा जनपद के चर्चित कवि डॉ प्रदीप वैरागी सहित देश के तीन साहित्यकारों में कानपुर की पूनम पांडेय और गाज़ियाबाद की कुमकुम गुप्ता को यह सम्मान दिया गया है।
डॉ प्रदीप वैरागी को काव्यदीप रत्न सम्मान मिलने पर वरिष्ठ कवि रामबाबू शुक्ला,आर एल श्रीवास,पुष्पेन्द्र पांचाल, हिमांशु शुक्ला, दीनबंधु बाजपेई, तेजपाल जोशी निर्धन, रवि पांडेय चिंतक, भानु प्रताप, ऋषभ शुक्ला सहित तमाम साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments