सुलतानपुर। घर से ड्यूटी के लिए निकल रहे सफाई कर्मी को विपक्षियों ने मारने के लिए दौड़ा लिया। कर्मी घर में घुस कर जान बचाते हुए डायल 112 को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सफाई कर्मी को थाने चलने की बात कही। पत्नी के साथ बाइक से थाने जा रहे कर्मी को विपक्षियों ने रास्ते में रोककर पीटने लगे। साथ ही उस पर बोलेरो भी चढ़ा दी। पुलिस को आता देख विपक्षी बोलेरो से ही भाग निकले। ग्रामीण घायल कर्मी को एंबुलेस से सीएचसी ले गए, मौजूद चिकित्सक ने गंभीर हालत देख उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र आशापुर निवासी रेखा पत्नी रवींद्र कुमार वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। रेखा ने बताया कि उसके पति जयसिंहपुर बिकास खंड के परसौंहा में बतौर सफाई कर्मी है। गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे घर से ड्यूटी के लिए घर से निकले तभी विपक्षी स्वामी नाथ, अजय कुमार, सभाराज, दशरथ, सूरज, जगतराम, राम दयाल गली देते हुए मारने दौड़े। पति रविन्द्र भागते हुए घर में घुस दरवाजा बंद कर लिया। घर के अंदर से ही डायल 112 को सूचित किया। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने थाने चलकर रिपोर्ट लिखवाने की बात कही तो पति की बाइक पर बैठ कोतवाली जा रही थी। उनका आरोप है कि जैसे ही हम लोग बगिया चौराहा पीढ़ी संपर्क मार्ग पर नंदी धाम पहुंचे थे तभी विपक्षियों ने बोलेरो खड़ी कर बाइक रोक लिया। उक्त लोग लाठी डंडे से उसके पति को पीटने लगे। पुलिस व राहगीरों को आता देख वो लोग बोलेरो में बैठ जान से मारने की नियत से वाहन उसके पति रवींद्र के उपर चढ़ा दी। मारने व गाड़ी चढ़ाने से रवीन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल को सीएचसी जयसिंहपुर ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल रवींद्र को चिकित्सकों ने प्रथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। एसओ प्रेमचंद्र ने बताया कि मामले में हल्का दारोगा को मौके पर भेजा गया है। जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024
Home
/
जनपद
/
सुल्तानपुर / सफाईकर्मी को पहले पीटा फिर चढ़ा दी बोलेरो, हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर
सुल्तानपुर / सफाईकर्मी को पहले पीटा फिर चढ़ा दी बोलेरो, हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments