सुल्तानपुर। समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाली जिले की अग्रणी संस्था राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ का सप्ताह में एक बार जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरण करने का काम निरंतर चल रहा है। संघ के अध्यक्ष मेराज खान व संरक्षक निजाम के दिशा निर्देशन में बृहस्पतिवार की देर शाम राजकीय मेडिकल कालेज में शुद्ध और पौष्टिक भोजन मरीजों व उनके तीमारदारों को वितरित किया गया। भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध सर्जन डॉ़ निखिल मिश्रा ने भोजन की थाली मरीज को देकर किया उन्होंने कहा कि अन्नदान सर्वश्रेष्ठ होता है। भेजन वितरण जैसे परोपकार के कार्य में शुभारंभ करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ। स्थानीय रेलवे स्टेशन मुख्य गेट के सामने रेलवे अधिकारी सीनियर टिकट निरीक्षक पुरषोत्तम शर्मा ने खाने की थाली वितरित किया। उन्होनें संघ के जन सेवा के कार्योँ की सराहना की। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि मेन्यू में अरहर की दाल सब्जी रोटी चावल स्वादिष्ट गुणवत्तापूर्ण भोजन की थाली तैयार कर मेडिकल कालेज में 250 और रेलवे स्टेशन पर 178 जरूरतमंदों को भोजन दिया गया। कुल 428 जरूरतमंदों को भोजन की थाली दी गई। इस मौके पर नफीसा खान, सुहेल सिद्दीकी, सत्य प्रकाश वर्मा, डॉ़ शादाब खान, हाजी मुहम्मद, मुजतबा अंसारी, हाजी फैज़ उल्लाह अंसारी, राशिद खान, राशिद वर्दी टेलर्स, आतिफ़ खान, सुफियान खान, बैजनाथ प्रजापति, माता प्रसाद जायसवाल, चुन्ने व भोलू का विशेष सहयोग रहा।
शनिवार, 10 फ़रवरी 2024
सुल्तानपुर / राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने वितरित किया भोजन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments