Breaking

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024

भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के नेतृत्व में माघ मेलेे के सच्चा बाबा आश्रम में हुआ भव्य भंडारा

प्रयागराज : जनपद में भारत विकास परिषद प्रयाग प्रांत की संस्कार शाखा के द्वारा सच्चा बाबा आश्रम के टेंट रामघाट हरिहर आरती स्थल के पास भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत की अध्यक्ष  निशा जायसवाल एवं  अरुण जायसवाल उपस्थित रहे, इस दौरान संगम नगरी प्रयाग में आए स्नानार्थियों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया साथ गुरुजनों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया, संरक्षक राधेश्याम केरल द्वारा इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई थी समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले राधेश्याम कार्यालय बड़ी ही श्रद्धा भावना के साथ इस दिव्य भंडारे को सफल बनाने में योगदान दिया है भारत विकास परिषद प्रयाग प्रांत की संस्कार शाखा ने इस कार्यक्रम के लिए राधेश्याम करायल की सराहना की है 
इस भंडारे के आयोजन में शाखा के संरक्षक जौहरी राधेश्याम कड़ेल, अशोक कुमार वर्मा अध्यक्ष और सचिव  सीमा जायसवाल और उनका सारा परिवार सम्मिलित रहा, साथ में मधु जायसवाल शाखा संयोजिका, गौरव कड़ेल, दीपक, रविकांत, अतुल वर्मा, शशिकांत और शाखा के कई अन्य सदस्य भी शामिल रहे, आश्रम सच्चा बाबा के मनोज संत के संरक्षण और मोहित जी के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न कराया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments