● आयुष योग वेलनेस सेन्टर, ओयल द्वारा आयोजित किया गया शिविर
ओयल 28 फरवरी। आयुष मंत्री डॉ० दया शंकर मिश्र 'दयालु' के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आयुष सोसायटी, लखनऊ के निर्देशन और क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, लखीमपुर - खीरी डॉ० हरबंस कुमार के मार्गदर्शन में संचालित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, ओयल-खीरी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० सुमन्त कुमार के सानिध्य में योग वेलनेस सेंटर, ओयल-खीरी के संविदा योग प्रशिक्षक (सम्बद्ध) प्रिंस रंजन एवं योग सहायक रूचि शुक्ला द्वारा ग्रामीण अंचल के संविलियत विद्यालय, डिम्हौरा में चार दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया।
आज प्रथम दिवस विद्यार्थियों के दैनिक जीवन में लाभकारी विभिन्न योगासनों, प्राणायाम, मुद्रा एवं स्मरण शक्ति विकासक क्रियाओं का अभ्यास कराया गया साथ ही बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक स्तर पर होने वाले लाभों की जानकारी देते हुए आवश्यक आहार-विहार एवं स्वास्थ्य संवर्धन हेतु परामर्श भी दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या किरण सिंह सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments