Breaking

सोमवार, 12 फ़रवरी 2024

हाइजीन किट वितरित कर रेडक्रॉस व इनरव्हील ने किया कुष्ठ रोगियों को जागरूक

● रेडक्रॉस व इनर व्हील ने कुष्ठ रोगियों को हाइजीन किट वितरित कर किया स्वच्छता व अन्य रोगों से बचाव हेतु जागरूक 

इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली के निर्देशानुसार रेडक्रॉस लखीमपुर खीरी द्वारा इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा के साथ समन्वय कर कुष्ठ रोगियों की समस्याओं और उनके निराकरण हेतु कुष्ठ बस्ती में एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

      कुष्ठ रोगियों ने संस्था के सदस्यों से अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि बस्ती में करीब 16 परिवार हैं जिसमें कुष्ठ रोग से पीड़ित असहाय, निराश्रित, दृष्टिहीन बुजुर्ग हैं तथा  कुछ परिवारों में युवा महिलाएं व किशोरियां भी हैं उसके बावजूद भी बस्ती में एक भी शौचालय नही है जिससे उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसके अलावा एक कुष्ठ रोग से पीड़ित दृष्टिहीन बुजुर्ग ने रोते हुए कहा कि कम से कम उन लोगों के आश्रय हेतु कॉलोनी बनवाई जाए जिससे उनके जीवन स्तर में कुछ सुधार हो सके।

    कुमकुम गुप्ता अध्यक्ष इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा व आरती श्रीवास्तव सचिव रेड क्रॉस खीरी द्वारा कुष्ठ रोगियों एवम् उनके परिवार के सदस्यों को व्यक्तिगत स्वच्छता एवम अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया तथा टी बी व अन्य बीमारियों से से अपना बचाव कैसे  करें इस विषय में जानकारी दी गई साथ ही रेडक्रॉस सचिव आरती श्रीवास्तव द्वारा उनकी समस्याओं के निराकरण में सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
इसके अलावा रेडक्रॉस लखीमपुर खीरी द्वारा इनर व्हील क्लब लखीमपुर के सहयोग से कुष्ठ रोगियों को हाइजीन किट भेट की गई। कार्यक्रम में कुमकुम गुप्ता, आरती श्रीवास्तव, सुनीता सिंह, अनुराग सक्सेना, अमर नाथ शुक्ला, हरयंक सिंह व अन्य स्वयंसेवी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments