फर्रुखाबाद में माफिया अनुपम दुबे व उसके परिजनों की 46 करोड़ रुपये की संपत्ति को गैंगेस्टर अधिनियम के तहत कुर्क कर लिया गया है. अनुपम दुबे की अभी तक 1 अरब 58 करोड़ से अधिक की चल व चल संपत्ति को जिला प्रशासन द्वारा कुर्क किया जा चुका है.यूपी के फर्रुखाबाद में माफिया अनुपम दुबे व उसके परिजनों की 46 करोड़ रुपये की संपत्ति को गैंगेस्टर अधिनियम के तहत कुर्क कर लिया गया है. अनुपम दुबे की अभी तक 1 अरब 58 करोड़ से अधिक की चल व चल संपत्ति को जिला प्रशासन द्वारा कुर्क किया जा चुका है. अनुपम पुलिस इंस्पेक्टर हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. इस समय वह मथुरा की जेल में बंद है.जेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे का भाई अनुराग दुबे फरार है, जिस पर पुलिस द्वारा 50 हज़ार का इनाम घोषित किया गया है. वहीं, एक अन्य भाई जो ब्लॉक प्रमुख भी है, वह भी एक आपराधिक मामले में हरदोई की जेल में बंद है.अनुपम दुबे वर्ष 2017 के चुनाव में बसपा के टिकट पर हरदोई से विधानसभा चुनाव लड़ चुका है. इससे पहले वह फर्रुखाबाद शहर की विधानसभा सीट से भी निर्दलीय चुनाव लड़ चुका है. हालांकि, दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा था. माफिया अनुपम दुबे पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024
Home
/
जनपद
/
माफिया अनुपम दुबे और उसके परिजनों की 46 करोड़ की संपत्ति कुर्क, अब तक डेढ़ अरब की प्रॉपर्टी हो चुकी है जब्त
माफिया अनुपम दुबे और उसके परिजनों की 46 करोड़ की संपत्ति कुर्क, अब तक डेढ़ अरब की प्रॉपर्टी हो चुकी है जब्त
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments