Breaking

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024

प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा अब नही सहेंगे

● प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर बोला हमला,कहा-पीएम से मिलना और राम की बात करना पार्टी विरोध तो स्वीकार्य,अब नहीं सहेंगे

संभल।आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी से निष्कासित होने के बाद  संभल के कल्कि धाम में प्रेस वार्ता में कांग्रेस पदाधिकारियों पर बड़ा हमला बोला।प्रमोद कृष्णम ने कहा कि वह पार्टी नेतृत्व का कांग्रेस से मुक्ति देने का फरमान जारी करने पर आभार जताते हैं। केसी वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खरगे यह बताएं कि ऐसी कौन सी गतिविधियां हैं जो पार्टी के विरोध में थीं।आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि क्या राम का नाम लेना,राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण स्वीकारना या श्री कल्कि धाम का शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी को बुलाना पार्टी विरोध है। 
प्रमोद कृष्णम ने कहा की देर रात पत्रकारों और मीडिया से कांग्रेस पार्टी से चिट्ठी जारी होने की जानकारी मिली।प्रियंका गांधी के साथ और भी बड़े नेताओं का अपमान हुआ है। कांग्रेस पार्टी की बर्बादी राम मंदिर या कल्कि धाम से नहीं हुई है। बड़े नेताओं के गलत फैसले इसका कारण हैं।जब पार्टी ने हिंदू धर्म का विरोध किया और उसे मैंने गलत बताया तो पार्टी ने अपना चेहरा दिखा दिया। प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राम और धर्म से बड़ा कोई नहीं है। अब जो होगा वह इतिहास में लिखा जाएगा। इसके अलावा सचिन पायलट के सवाल पर कहा कि उनके साथ लगातार गलत हुआ। वह जहर का घूंट पीकर भी अपमान सहन करते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments