● चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का इस्तीफा 12 विधायक भी कांग्रेस होगे पार्टी से अलग
महाराष्ट्र आम चुनाव से पहले कांग्रेस की जड़ें हिलने शुरू हो गई है, क्योंकि वे कद्दावर नेता जिन्होंने कांग्रेस को खड़ा करने में बनाने में अपना योगदान दिया था खून पसीने से अपने कांग्रेस को सींचा था वे अब पार्टी छोड़ रहे हैं. बताते चलें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के जबरदस्त नेता अशोक चव्हाण ने लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही कांग्रेस से अपना पैर खींच लिया है और उन्होंने पार्टी छोड़ दी है.उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है, खास तौर पर आपको बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस के वरीष्ठ नेताओं बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा द्वारा कांग्रेस छोड़ने के कुछ दिनों बाद और प्रमोद कृष्णन की निष्कासन के बाद ऐसा फैसला आया है. लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस में भगदड़ के हालात संभले नहीं है. क्योंकि अभी 12 विधायकों को लेकर यह खबर आ रही है, जो कि पार्टी कभी भी छोड़ सकते हैं.इस्तीफा देने के बाद में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने विधायक के साथ साथ कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा सभी पदों से अपना इस्तीफा हाई कमान को सौंप दिया है. एक दो दिनों के बाद मैं तय करूँगा कि आगे करना क्या है. उन्होंने यह भी कहा मैंने कांग्रेस के लिए पूरा काम किया. मेरी ज़िंदगी जनता के लिए है. लेकिन अब मैं दूसरे विकल्प के तलाश में हूँ. हालांकि जब उनसे पार्टी छोड़ने के कारण पूछा गया तब उन्होंने कहा कि यह मेरा निजी कारण है, मैं इसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूँ.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments