प्रयागराज क्षेत्र में किसी भी प्रकार से मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है । लेकिन भांग के ठेके पर आबकारी विभाग के सिपाही की वसूली की चर्चा इन दिनों जोरों पर दिख रही है । शंकरगढ़ नगर पंचायत स्थित मोदीनगर में खुले भांग के ठेके में भांग के अलावा खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है कस्बे के युवा शराब पीने के बाद चिलम व सिगरेट में गांजा भरकर धड़ल्ले से पीकर नशे के आदी होते जा रहे हैं । बेरोजगार नवयुवक नशे की लत पूरा करने के लिए अपने घरों में चोरी करने से नहीं हिचकते । मुख्य बात यह है कि कस्बे में इन ठेकों के अलावा कई जगह आबकारी विभाग की छत्रछाया में गांजा बेचा जा रहा है । भांग के ठेकेदारों पर कार्रवाई के बजाय आबकारी विभाग के कुछ सिपाही एवं दरोगा ठेकेदारों से मिलकर उनसे हर महीने मोटी रकम वसूलने का काम कर रहे हैं । शंकरगढ़ क्षेत्र अवैध मादक पदार्थों का पहले से ही गढ़ बना हुआ है । जिसका रिकार्डो में ही दर्ज है , पिछले कुछ वर्षों से आज तक के ही अवैध मादक पदार्थों की पुलिस द्वारा की गई बरामदगी को देख लिया जाए तो पता चल जाता है कि क्षेत्र में कितने बड़े पैमाने पर आबकारी मिले हुए हैं ऐसे लोग जो भांग के ठेके की आड़ में गांजा सप्लाई कर अच्छी मोटी कमाई कर रहे हैं । जिसमें आबकारी पुलिस महकमा की मिली भगत है और आज तक इस पर अंकुश लगाने का किसी भी प्रकार का कोई प्रयास नहीं किया गया । यहां सरेआम भांग का ठेका खोलकर गांजा बेचा जा रहा है ।
शनिवार, 17 फ़रवरी 2024
प्रयाग के शंकरगढ़ में आबकारी विभाग ने गांजा माफियाओं से क्यों मिलाया हाथ

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
Newer Article
मुंबई एयरपोर्ट पर पहले से रिक्वेस्ट करने के बावजूद व्हीलचेयर नहीं दी, बुजुर्ग को 1.5 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा, हार्ट अटैक से मौत
Older Article
संदिग्ध परिस्थितियों में घर मे हई अभिनेत्री मल्लिका राजपूत की मौत
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments