शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

प्रयाग के शंकरगढ़ में आबकारी विभाग ने गांजा माफियाओं से क्यों मिलाया हाथ

प्रयागराज क्षेत्र में किसी भी प्रकार से मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है । लेकिन भांग के ठेके पर आबकारी विभाग के सिपाही की वसूली की चर्चा इन दिनों जोरों पर दिख रही है । शंकरगढ़ नगर पंचायत स्थित मोदीनगर में खुले भांग के ठेके में भांग के अलावा खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है कस्बे के युवा शराब पीने के बाद चिलम व सिगरेट में गांजा भरकर धड़ल्ले से पीकर नशे के आदी होते जा रहे हैं । बेरोजगार नवयुवक नशे की लत पूरा करने के लिए अपने घरों में चोरी करने से नहीं हिचकते । मुख्य बात यह है कि कस्बे में इन ठेकों के अलावा कई जगह आबकारी विभाग की छत्रछाया में गांजा बेचा जा रहा है । भांग के ठेकेदारों पर कार्रवाई के बजाय आबकारी विभाग के कुछ सिपाही एवं दरोगा ठेकेदारों से मिलकर उनसे हर महीने मोटी रकम वसूलने का काम कर रहे हैं । शंकरगढ़ क्षेत्र अवैध मादक पदार्थों का पहले से ही गढ़ बना हुआ है । जिसका रिकार्डो में ही दर्ज है , पिछले कुछ वर्षों से आज तक के ही अवैध मादक पदार्थों की पुलिस द्वारा की गई बरामदगी को देख लिया जाए तो पता चल जाता है कि क्षेत्र में कितने बड़े पैमाने पर आबकारी मिले हुए हैं ऐसे लोग जो भांग के ठेके की आड़ में गांजा सप्लाई कर अच्छी मोटी कमाई कर रहे हैं । जिसमें आबकारी पुलिस महकमा की मिली भगत है और आज तक इस पर अंकुश लगाने का किसी भी प्रकार का कोई प्रयास नहीं किया गया । यहां सरेआम भांग का ठेका खोलकर गांजा बेचा जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments